scriptsalman khan concert live da bang the tour reloaded east bengal ground kolkata may 13 ticket price viral | कल यहां होने जा रहा है भाईजान का कॉन्सर्ट, इतने में बिक रहे हैं टिकट | Patrika News

कल यहां होने जा रहा है भाईजान का कॉन्सर्ट, इतने में बिक रहे हैं टिकट

locationनई दिल्लीPublished: May 12, 2023 04:37:21 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

Salman khan Da Bangg Tour: सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। लाखों में इनकी फैन फॉलोइंग है। लोग इनकी एक्टिंग के साथ- साथ इनके बेबाक अंदाज के भी दीवाने हैं। एक्टिंग से लेकर इनके लुक तक का हर कोई मुरीद हैं। लोग इनकी झलक पाने को बेताब रहते हैं। अगर आप भी एक्टर को लाइव देखना चाहते हैं तो इससे अच्छा मौका आपके लिए कोई और नहीं हो सकता है।

salman khan concert
salman khan concert
Salman Khan Da Bangg Tour: सलमान खान बी टाउन के एक ऐसे सितारे हैं, जिनके बच्चे-बूढ़े और जवान सभी दीवाने हैं। इनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। ये अपने अभिनय और लुक्स के चलते फैंस के दिलों पर राज करते हैं। फैंस भी किस हद तक गुजरकर स्टार के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं, इसके उदाहरण समय-समय पर सामने आते रहते हैं। कोई अपने चहेते सितारे की एक झलक के लिए मीलों का सफर तय करके आता है तो कोई अपने पसंदीदा सितारे को भगवान की तरह पूजता नजर आता है। तो अगर आप भी सलमान के फैन हैं तो इससे अच्छा मौका आपके लिए और कोई नहीं हो सकता है। दरअसल कोलकाता में भाईजान का कॉन्सर्ट होने वाला है और इसके टिकट बिकना शुरू हो गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.