
तो इस कारण सिर्फ 'काले कपड़ो' में नजर आते हैं सलमान खान, सालों बाद इस शख्स ने बताई सच्चाई
बीटाउन इंडस्ट्री के सुपरस्टार Salman Khan इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'Dabangg 3' की शूटिंग में व्यसत् हैं। इसी बीच उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हमने अक्सर देखा है की सलमान खान हमेशा जींस और टी-शर्ट में ही दिखते हैं। उन्हें फॉर्मल कपड़ों या जींस के साथ शर्ट पहने कम ही देखा जाता है। इसी के साथ एक बात और गौर करने वाली है और वो है उनके कपड़ों का रंग।
सलमान के ज्यादातर कपड़े काले होते हैं। इस कलर को चुनने के पीछे की वजह हाल में सलमान के खास डिजाइनर ने बताई। डिजाइनर ऐशले रेबेलो ने हाल में सोशल मीडिया पर फैन्स के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक यूजर ने पूछा, 'प्लीज सलमान का स्टाइल बदल दीजिए। वह हमेशा काले कपड़े ही क्यों पहनते हैं।'
इस पर ऐशले ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, 'क्योंकि उन्हें और कोई कलर पसंद नहीं है।'
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करों तो वह जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'भारत' में नजर आने वाले हैं। 'भारत' में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और तब्बू अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। 'भारत' कोरियन फिल्म 'Ode To My Father' का हिंदी रीमेक है।
Published on:
16 Apr 2019 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
