30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salman Khan लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बाद भी जाएंगे दुबई? बड़ी वजह आई सामने

सलमान खान को लेकर अब बड़ी खबर आ रही है। लॉरेंस बिश्नोई की धमकी मिलने के बाद एक्टर जल्द दुबई जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Salman Khan Dubai Event

Salman Khan Dubai Event

Salman Khan Dubai Visit Amid Death Threats: एक्टर सलमान खान की निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ दोनों सुर्खियों में हैं। काले हिरण के शिकार मामले को लगभग 26 साल हो गए हैं, पर ये मामला आज तक खत्म नहीं हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई इसी को लेकर सलमान खान के दुश्मन बने हुए हैं। हाल ही में सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी।ऐसे में भाईजान सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई हैं। अब सलमान खान दुबई जा रहे हैं। इस खबर के बाद उनके फैंस काफी डर गए हैं। सलमान खान दुबई भी एक बड़ी वजह से जा रहे हैं।

सलमान खान धमकी के बीच जाएंगे दुबई (Salman Khan Dubai Visit Amid Death Threats)

बाबा सिद्दीकी को जब गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया तो लॉरेंस बिश्नोई ने इस पूरे मामले की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद सलमान खान को लेकर कई बातें सामने आई कि भाईजान जान के खतरे की वजह से अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग अभी नहीं कर पाएंगे। इसके बाद खबर आई कि वह बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार पर भी नहीं जाएंगे, पर सलमान खान ने अपनी जुबान दी थी जिस वजह से वह सारी शूटिंग करेंगे। अब सलमान खान दुबई जा रहे हैं। वह कड़ी सुरक्षा के बीच दुबई रवाना होंगे। उनके दुबई जाने की भी बड़ी वजह सामने आ गई है।

सलमान खान के साथ होंगे कई और बड़े सितारे (Salman Khan News)

सलमान खान दुबई दिसंबर में होने वाले इवेंट में जाएंगे। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान इंटरनेशनल शो दबंग रीलोडेड में हिस्सा लेने दुबई जा रहे हैं। यह इवेंट 7 दिसंबर को होगा। रिपोर्ट है कि सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिस, सोनाक्षी सिन्हा, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर और आस्था गिल भी साथ होंगे। फिलहाल सलमान खान या उनके पीआर की तरफ से कोई फुख्ता जानकारी नहीं आई है, कहा जा रहा है कि बड़ा इवेंट हैं इस वजह से भाईजान दुबई जाएंगे। अब सलमान खान के फैंस उनको लेकर काफी परेशान हो रहे हैं। हर कोई यही चाहता है कि बस सलमान खान जहां भी जाएं सुरक्षित रहें।