29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता सलीम खान के जन्मदिन पर सलमान खान ने कही भावुक कर देने वाली बात

Saleem Khan Birthday: सलीम खान का आज जन्मदिन है सलमान खान ने साथ में की फोटो शेयर  

2 min read
Google source verification
d43abd27-5bb4-4b62-bfa1-3d068bdb05db.jpeg

नई दिल्ली: शोले, दीवार, जंजीर और डॉन जैसी सैकड़ों बेहतरीन फिल्मों की पटकथा लिखने वाले सलीम खान आज 84 साल के हो गए हैं। एक शानदार लेखक के साथ वो एक जिंदादिल इंसान भी हैं। सलीम खान का अपने तीनों बेटों के साथ बहुत ही अच्छा रिश्ता है। ऐसे में पिता के जन्मदिन के मौके पर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में सलमान खान पिता सलीम खान के साथ फिशिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें: सड़क पर मां की लाश के आगे बैठे रो रही थीं सलमान खान की बहन अर्पिता, ऐसे बनीं खान परिवार की बेटी

View this post on Instagram

Happy bday daddy . . .

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

इस फोटो को शेयर करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो डैडी।" सलमान खान की इस पोस्ट पर बॉलीवुड डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार ने भी सलीम खान को जन्मदिन की बधाइयां दीं। इनके अलावा सलमान खान के फैंस ने पिता और पुत्र की इस तस्वीर की खूब तारीफ की है। सलमान खान और सलीम खान (Salim Khan) की जोड़ी को वैसे भी लोग खूब पसंद करते हैं। ऐसे में सलमान ने ये तस्वीर शेयर की तो उनके फैंस को दोनों की ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है। बता दें कि स्क्रीन राइटर सलीम खान ने शोले, सीता और गीता, जंजीर, दीवार, क्रांति और डॉन जैसी फिल्मों में अपने जबरदस्त काम से खूब पहचान बनाई है।

यह भी पढ़ें: बेटे अरहान के लिए अर्जुन कपूर को छोड़ एक बार फिर अरबाज के साथ आईं मलाइका अरोड़ा, देखिए तस्वीरें

View this post on Instagram

Happy Father’s Day daddy .

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on