
Fraud ID with Salman Khan's name
नई दिल्ली। फेक कॉल से बैंक अकाउंट को साफ करने का मामला तो आपने सुना ही होगा। लेकिन इन दिनों चर्चा में है फेक कास्टिंग के लिए आ रहे फेक कॉल्स की। दरअसल इन दिनों सलमान ख़ान फ़िल्म "राधे" के बाद अब "टाइगर जिंदा है 3" फ़िल्म की प्लानिंग भी कर रहे हैं। इस फ़िल्म को ले कर कलाकारों के सिलेक्शन का काम भी जारी है। आपको बतादें फ़िल्मों में रोल के लिए लोगों के जूते घिस जाते हैं ऐसे में अगर किसी के पास कॉल आये की "क्या आप सलमान खान की सुपर हिट फिल्म का हिस्सा बनेंगे?" ये बात हजम कैसे हो सकती है? साफ जाहिर है कि ये सिर्फ फेक कास्टिंग का मामला है।
टीवी के मशहूर शो ‘क्वींस हैं हम' और 'तनहाइयां' के मशहूर कलाकार अंश अरोड़ा ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में फेक कॅाल्स और फेक ईमेल मिलने के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बतादें पिछले दिनों अंश आरोड़ा को फिल्म 'टाइगर जिंदा है 3' की कास्टिंग के लिए फेक कॅाल्स और ईमेल मिले जिसके बाद अंश ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
मिला टाइगर जिंदा है 3 में विलेन का रोल
जानकारी के मुताबिक अंश को श्रुति नाम की किसी महिला ने कॅाल कर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है 3' में विलेन का रोल ऑफर किया था।
मेल करने वाली ने 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर के नाम से फेक आईडी बना कर अंश को कॉल और मेल किया था, जिसमें उसने यह भी बताया था कि फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं, और उनके साथ मीटिंग भी है। अंश ने बताया कि श्रुति नाम की महिला खुद को सलमान खान फिल्म्स से जुड़ी हुई बता रही थी।
सलमान के बयान के बाद हुआ खुलासा
एक्टर अंश ने बताया कि ‘उन्हे कॉल कर कहा गया था कि आपके एक वीडियो के आधार पर आपको सेलेक्ट किया गया है।‘ अंश ने बीते दिनों बताया कि सलमान खान ने एक बयान जारी कर कहा था कि वीडियो के आधार पर किसी तरह की कोई कास्टिंग नहीं की जा रही है। ये सुनने के बाद अंश को इस फ्रॉड का पता चला। इस फेक की वजह से अंश ने बताया कि उनके दूसरे काम पर बुरा असर पड़ा है।
Published on:
18 May 2020 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
