28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ती उम्र पर उंगली उठाने वाली अदाकारा पर भड़के सलमान खान, कहा- वो तो अभी 26 की हैं मैं तो 17 साल की लड़की के साथ…

Salman Khan इन दिनों जोरो-शोरो से Bharat का प्रमोशन कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
salman-khan-gave-reply-to-disha-patani-on-age-gap-statement

salman-khan-gave-reply-to-disha-patani-on-age-gap-statement

Salman Khan मोस्ट अवेटेड फिल्म Bharat अगले महीने ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर लोगों में गजब का क्रेज है। खुद 'भाईजान' भी इन दिनों जोरो-शोरो से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा Katrina Kaif और Disha Patani भी अहम किरदार में हैं।

हाल में दिशा पाटनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि उन्हें नहीं लगता है कि वह भविष्य में सलमान खान के साथ काम कर सकती हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान दिशा ने कहा, 'अली सर ने मुझे एक भूमिका के लिए बुलाया, जो स्पेशल अपीयरेंस से कई अधिक था। मैंने उन्हें सुना और क्योंकि कैरेक्टर सलमान सर के साथ था तो मैंने हां कर दिया। ईमानदारी से कहूं तो, मुझे नहीं पता कि आगे कभी भी मुझे सलमान सर के साथ काम करने का मौका मिलेगा। यहां तक कि अली सर ने भी मुझे स्क्रिप्ट सुनाते हुए ये कहा।' इसका कारण पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा, 'जाहिर है, हमारे बीच उम्र के अंतर के कारण। भारत में, ये स्वीकार्य है क्योंकि उस हिस्से में सलमान सर यंग एज में हैं। तो इसलिए ये ठीक था। वो अद्भुत इंसान हैं। बहुत मेहनती भी हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। एक तरफ, भारत बहुत स्पेशल है क्योंकि मैंने इस तरह की फिल्म नहीं की है। इसलिए उन्हें लगता है कि सलमान के साथ दूसरा मौका नहीं मिल सकता है।'

दिशा के इस बयान पर अब सलमान खान ने प्रतिक्रिया दी है। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ' क्यों? वे किस एज डिफ्रेंस की बात कर रही हैं। अब मैं 17 साल की एक लड़की के साथ फिल्म कर रहा हूं।' हालांकि वह किस 17 साल की लड़की के साथ काम कर रहे हैं इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया। दरअसल आने वाले समय में भी कम उम्र की जिस एक्ट्रेस के साथ सलमान नजर आने वाले हैं वह हैं आलिया भट्ट। लेकिन आलिया भट्ट की उम्र 26 साल है।