scriptSalman Khan Gun License After The Threat | Salman Khan करेंगे खुद की प्रोटेक्शन? एक्टर के पास होगी खुद की 'गन' | Patrika News

Salman Khan करेंगे खुद की प्रोटेक्शन? एक्टर के पास होगी खुद की 'गन'

Published: Aug 01, 2022 10:19:01 am

Submitted by:

Vandana Saini

सलमान खान (Salman Khan) को कुछ समय पहले जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसाळकर से 'गन' रखने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद...

Salman Khan Gun License After The Threat
Salman Khan Gun License After The Threat
बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' और 'टाइगर 3' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं कुछ समय पहले उनके पिता को एक धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें उनको कहा गया था कि 'उनकी हालत भी मूसेवाला जैसा ही होगा'. इस धमकी के बाद सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसाळकर से 'गन' रखने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद उनके इस एप्लिकेशन को स्वीकार करते हुए उनको लायसेंस (Gun License) जारी कर दिया गया है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.