26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान ने उठाया घुड़सवारी का लुत्फ, वीडियो हो रहा है जमकर वायरल

लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों पनवेल के अपने फॉर्म हाउस में फंसे हुए हैं।

2 min read
Google source verification
salman_khan_horse_ride.jpg

नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों पनवेल के अपने फॉर्म हाउस में फंसे हुए हैं। इस दौरान वहां से सलमान की वीडियोज़ सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो काफी सुर्खियों में था, जिसमें वह घोड़े को घास खिला रहे थे और खुद भी घास खा रहे थे। अब दबंग खान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं।

लॉकडाउन के बाद पहली बार सामने आए सलमान खान, कहा- तीन हफ्ते से पिता को नहीं देखा, हम लोग डरे हुए हैं

इस वीडियो को खुद सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो सलमान अपने सर पर घास रखकर घोड़े को खिलाते हैं। उनका ये अंदाज भी उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फिर उसके बाद सलमान घुड़सवारी करते हैं।

इतना ही नहीं घोड़े से उतरने के बाद सलमान उसे दुलारते हैं। सहलाकर उसके माथे को चूमते हैं। इससे ये साफ देखा जा सकता है कि सलमान को घोड़ों से कितना लगाव है। एक्टर के इस वीडियो को 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

आपको बता दें कि सलमान इन दिनों पनवेल के फॉर्म हाउस में फंसे हुए हैं। सलमान फॉर्म हाउस में अर्पिता के बेटे आहिल का जन्मदिन मनाने यहां पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान कोरोना वायरस के चलते पीएम मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी तो तब से ही सलमान यहीं है।

View this post on Instagram

Subah ki coffee aur sooraj!

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on