
Salman Khan ignores Priyanka's mother
नई दिल्ली। बॉलीवुड में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) जहां एक ओर अपने किरदार के लिए जाने जाते है तो दूसरी ओर अपने अक्खड़ स्वभाव के वजह से भी सुर्खियों में बने रहते है जिसकी वजह यह है कि जिसके साथ वो दोस्ती निभाते तो उसकी मिसाल कायम कर देते है लेकिन दुश्मनी के बाद उसका काम तमाम कर देते है। जिसका उदा. बॉलीवुड के कुछ कलाकर भी भोग चुके है। अब उनका सामना इस समय बॉलीवुड की विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ हो रहा है जिनसे वो इन दिनों काफी नाराज चल रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by K A T R I N A K A I F (@gorgeous_katrina) on
हाल ही में सलमान ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो में एंट्री की। जहां पर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स भी मौजूद थे। उन्होनें वहां जाकर कटरीना कैफ के साथ रैंप वॉक किया। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुए हैं। इस इवेंट में तमाम मशहूर स्टार्स के बीच जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, सारा अली खान, के साथ मानुषी छिल्लर, अथिया शेट्टी और प्रिंयका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी नजर आईं।
View this post on InstagramA post shared by K A T R I N A K A I F (@gorgeous_katrina) on
जानकारी के अनुसार सलमान खान इस इवेट में मौजदू सभी स्टार्स से खुलकर मिले, लेकिन प्रियंका की मां को पूरी तरह इग्नोर कर दिया। बताया जाता है कि "मधु चोपड़ा जब इवेंट में पहुंची और मनीष को शुभकामनाएं देने बैकस्टेज पर गईं, तो वही सलमान और कटरीना वॉक की तैयारी कर रहे थे। जैसे ही सलमान ने प्रियंका की मां को आते देखा उन्होनें उनसे बात ना करके कटरीना से बातों में लग गए। इतना ही नहीं कटरीना ने भी मधु चोपड़ा को नजरअंदाज कर दिया।"
View this post on InstagramA post shared by K A T R I N A K A I F (@gorgeous_katrina) on
मालूम हो कि प्रियंका सलमान खान की दूरियों की वजह फिल्म भारत है जिसमें वो सलमान खान के साथ काम करने वाली थीं। लेकिन हॉलीवुड की फिल्मों में अच्छा ऑफर मिलने के बाद प्रियंका ने सल्लू की फिल्म से बैकआउट कर लिया था। जिससे ना केवल प्रोड्यूसर को धक्का पंहुचा सलमान खान को भी इस बात का काफी बुरा लगा था। और उन्होनें अपनी नराजगी का खुलासा कई इंटरव्यू के दौरान भी किया था।
Updated on:
18 May 2020 09:57 am
Published on:
18 May 2020 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
