23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर ब्लैक लूंगी और बनियान में सलमान खान को देख हैरान हुए फैंस, पूछा- कहां भाईजान?

दिग्गज अभिनेता सलमान खान अक्सर अपने अलग अंदाज के लिए चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में आईफा 2023 की प्री मीट का आयोजन किया गया, जहां सभी की निगाहें इन्ही पर टिक गईं। आयोजन से इनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। अब भाईजान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें वो लूंगी पहने नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Dec 01, 2022

salman khan

salman khan

अभिनेता सलमान खान को उनके स्वैग के लिए जाना जाता है। वो हमेशा भीड़ से अलग ही नजर आते हैं। वो जहां भी जाते हैं अलग ही अंदाज में नजर आते हैं। भाईजान की फोटोज और वीडियोज आते ही इंटरनेट पर छा जाती हैं। अब सलमान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सलमान बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। दरअसल सलमान इस वीडियो में ब्लैक कलर की लुंगी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।

ऐसे में वीडियो देखकर यूजर्स ये कयास लगा रहे हैं कि भाईजान का ये लुक उनकी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के लिए हैं।

यह भी पढ़ें- सामने आया शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का नया पोस्टर

वीडियो में सलमान खान ब्लैक कलर की लूंगी और बनियान में दिखाई दे रहे हैं। क्लिप में सलमान अपनी टीम और सुरक्षाकर्मियों के साथ चल रहे हैं. उनका टशन देखने लायक है। एक यूजर ने लिखा, 'ब्लैक आप पर जंच रहा है। क्या ये किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग का सेट है?' कई यूजर्स दिल और आग वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं।

उनके इस लुक ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है। लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में अबू धाबी में आयोजित 23वें आईफा अवॉर्ड्स प्रेस कॉन्फ्रेंस से लौटने के बाद सलमान खान को स्पॉट किया गया।

इवेंट के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आईं, जिसमें अभिनेता को फरहान अख्तर, फराह खान, वरुण धवन, करण जौहर, सुनिधि चौहान और बादशाह के साथ देखा गया था, लेकिन जब सलमान खान पहुंचे तो सभी की निगाहें उनपर टिक गईं।

सलमान खान को इवेंट में ग्रीन शर्ट और ग्रे पैंटसूट में देखा गया, जिसमें वो हमेशा की तरह डैशिंग नजर आ रहे थे। सलमान के लुक ने तो सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

यह भी पढ़ें- प्रियंका चाहर चौधरी के भाई ने लगाए गंभीर आरोप