25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भारत’ की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए सलमान खान, इलाज के लिए वापस लौटे मुंबई

हाल में शूटिंग के दौरान सेट पर एक हादसा हुआ। सलमान खान शूटिंग सेट पर घायल हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 18, 2018

salman khan injured during movie bharat shooting in punjab

salman khan injured during movie bharat shooting in punjab

बॅालीवुड इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल में शूटिंग के दौरान सेट पर एक हादसा हुआ। सलमान खान शूटिंग सेट पर घायल हो गए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान खान को सेट पर अभ्यास करने के दौरान चोट लगी है। ऐसे में बताया जा रहा था कि सलमान ने घायल होने के बाद भी शूटिंग को जारी रखा, लेकिन अचानक दर्द बढ़ने से उन्हें मुंबई ले जाना पड़ा। अब फिल्म की शूटिंग जारी करने के लिए सलमान खान जल्दी आ पाएंगे या नहीं ये तो डॉक्टर्स ही बता पाएंगे।

बता दें इस फिल्म में सलमान के अपोजिट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं। कैटरीना से पहले प्रियंका को भारत के लिए एप्रोच किया गया था। पर कुछ निजी कारणों की वजह से उन्होंने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया।

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित 'भारत' फिल्म में सलमान खान और कैटरीना के अलावा दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसकी वजह से 'भारत' में आप सलमान और कैटरीना के 18 साल से लेकर 60 साल तक के लुक को देखेंगे। इस फिल्म में सुनील ग्रोवर भी हैं जो कि सलमान के करीबी दोस्त का किरदार निभाते नजर आएंगे।