
salman khan injured during movie bharat shooting in punjab
बॅालीवुड इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल में शूटिंग के दौरान सेट पर एक हादसा हुआ। सलमान खान शूटिंग सेट पर घायल हो गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान खान को सेट पर अभ्यास करने के दौरान चोट लगी है। ऐसे में बताया जा रहा था कि सलमान ने घायल होने के बाद भी शूटिंग को जारी रखा, लेकिन अचानक दर्द बढ़ने से उन्हें मुंबई ले जाना पड़ा। अब फिल्म की शूटिंग जारी करने के लिए सलमान खान जल्दी आ पाएंगे या नहीं ये तो डॉक्टर्स ही बता पाएंगे।
बता दें इस फिल्म में सलमान के अपोजिट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं। कैटरीना से पहले प्रियंका को भारत के लिए एप्रोच किया गया था। पर कुछ निजी कारणों की वजह से उन्होंने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया।
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित 'भारत' फिल्म में सलमान खान और कैटरीना के अलावा दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसकी वजह से 'भारत' में आप सलमान और कैटरीना के 18 साल से लेकर 60 साल तक के लुक को देखेंगे। इस फिल्म में सुनील ग्रोवर भी हैं जो कि सलमान के करीबी दोस्त का किरदार निभाते नजर आएंगे।
Published on:
18 Nov 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
