8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेलुगु फिल्मों में सलमान खान करने वाले हैं डेब्यू,’गॉड फादर’ के स्पेशल सॉन्ग में आएंगे नजर

बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉड फादर से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।इस फिल्म में वह स्पेशल रोल में नजर आने वालें हैं। सलमान खान के फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खबर हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manisha Verma

May 03, 2022

Salman Khan is about to debut in Telugu films

Salman Khan is about to debut in Telugu films

साउथ के सुपरस्टार चिंरजीवी अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म गॉड फादर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दे कि इस फिल्म में बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान भी आने वाले हैं नजर। अब फिल्म को लेकर जानकारी आ रही है कि कैमियो के साथ-साथ एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आने वाले हैं।

इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि एस थमन ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर और पोस्ट शेयर कर दी है। इस पोस्ट को उन्होने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर लिखा हैं कि- पीडी डांसिंग एक एटम बॉम्बिंग डांस सॉन्ग को कोरियोग्राफ करेगा। हमारे बॉस सलमान खान और चिरंजीवी के लिए फिल्म निर्देशक मोहन राजा के साथ मिलकर प्रभु देवा इस विशेष गाने को कोरियोग्राफर करेंगे और हम यह बात सुनिचित करते हैं कि यह गाना सभी दर्शकों को काफी ज्यादा पंसद आएंगी।

बता दे कि बाॅलीवुड के भाई जान यानी सलमान खान इस फिल्म से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। ये फिल्म साल 2019 में आई मलयालम की ब्लॉकबस्टर फिल्म लुसिफर का तेलुगु रीमेक है,जिसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया था। सलमान के फैंस सलमान की इस खबर से बेहद खुश हैं।

इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में मोहनलाल, विवेक ओबेरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म से सलमान खान तेलुगु फिल्मों में अपना डेब्यू कर रहे हैं।इस खबर के बाद से फैंस में दोनों को स्क्रीन पर देखना का क्रेज बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- बस कंडक्टर से कैसे सुपरस्टार बने रजनीकांत, जाने कैसे रातों-रात बने सुपरस्टार