29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान की ‘भारत’ का Climax सीन हुआ ‘लीक’, केवल इस सीन में खर्च हो गए करोडो़ रूपये…

Salman Khan और Katrina Kaif की फिल्म 'Bharat' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। इन दिनों क्लाइमेक्स की शूटिंग चल रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 13, 2019

Salman Khan Katrina Kaif Bharat climax leak details will shock you

Salman Khan Katrina Kaif Bharat climax leak details will shock you

बॅालीवुड स्टार्स Salman Khan और Katrina Kaif की फिल्म 'Bharat' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म Korean फिल्म 'An Ode To My Father' फिल्म की कहानी से इंस्पायर्ड है। मूवी के अंदर सलमान खान और कैटरीना अलग-अलग तरह के लुक्स में नजर आएंगे।

इस फिल्म में सलमान और कैट के अलावा एक्ट्रेस दिशा पटानी, तब्बू, जैकी श्रॅाफ और सुनील ग्रोवर भी मुख्य किरदार में है। बता दें इन दिनों Climax की शूटिंग चल रही है।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म के आखिरी Climax की शूटिंग के लिए 10 करोड़ का सेट बनवाया गया है। इस सेट को आखिर में तोड़ दिया जाएगा। फिल्म के आखिरी सीन में सलमान खान और कैटरीना के अलावा बाकी स्टार कास्ट यानी दिशा पटानी, तब्बू, जैकी श्रॅाफ और सुनील ग्रोवर सभी एकसाथ नजर आएंगे।

साथ ही सलमान, कैटरीना और दिशा के साथ अलग-अलग गानों की शूटिंग करेंगे। क्लाइमेक्स के लिए इन दिनों सलमान खान जिम में काफी वर्कआउट कर रहे हैं।

बता दें 'भारत' फिल्म हिंदी में ही नहीं बल्कि तमिल, मलयालम और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है। गौरतलब है कि इस फिल्म के बाद सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में जुट जाएंगे।