31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, छा गए ‘भाईजान’

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Out: सलमान खान की मोस्ट अवोटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर हुआ रिलीज। जाने कब और कहां

3 min read
Google source verification
kisi_ka_bhai_kisi_ki_jaan_trailer_out_now.jpg

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Out

Salman Khan KKBKKJ Trailer Released: फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर पहले शाम 6 बजे, फिर 6.30 बजे शाम को ट्रेलर रिलीज होने वाला था। लेकिन फाइनली अब जाकर फिल्म का ट्रेलर ठीक 6.36 मिनट पर यूट्यूब सहित सभी मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फैंस को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था, वो घड़ी आखिर अब आ ही गई। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्होंने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। सल्लू मियां की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। लोग लगातार ट्रेलर पर अपनी राय दें रहें हैं। हालांकि फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


फिल्म को लेकर सल्लू के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। सलमान खान ज्यादातर अपनी फिल्मों को ईद पर ही रिलीज करते हैं। क्योंकि वह ईद फेस्टिवल को अपने लिए लकी मानते हैं। हालांकि, इस बार एक्टर लंबे समय के बाद फैंस को ईदी देंगे। पिछली बार उनकी फिल्म भारत (2019) में ईद पर थिएटर में रिलीज हुई थी।

भारत के बाद सलमान की फिल्म राधे (2021) भी ईद पर रिलीज हुई। लेकिन ये फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई थी, इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। चलिए ज्यादा देर ना करते हुए आपको बताते हैं कि फिल्म का ट्रेलर किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।


सलमान खान के फैंस फिल्म के ट्रेलर को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। फैंस को फिल्म का ट्रेलर बेहद पसंद आया। इसे लॉन्च हुए अभी बस कुछ ही मिनट हुए हैं। फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का ट्रेलर आते ही लोगों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। फिल्म को यूट्यूब पर सिर्फ 15 मिनट में 246,914 K व्यूज मिल चुके हैं।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर जिस जगह को चुना गया था उसे फूलों से सजाया गया है। इसी वैन्यू से सलमान अपनी फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया। वेन्यू के बाहर इक्ट्ठा हुए लोगों ने ट्रेलर के रिलीज से पहले सलमान खान के नाम को बार-बार चिल्लाना शुरु कर दिया थे। जिससे सल्लू मियां के लिए फैंस की दीवांगी साफ देखने को मिली। बहरहाल, फिल्म (KKBKKJ) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रहा है।

यह भी पढ़ें: भाईजान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को मिल रहें हैं जबरदस्त ट्विटर रिव्यू

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान (Salman Khan), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के अलावा फिल्म में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), पलक तिवारी (Palak Tiwari), दग्गुबाती वेंकटेश (Daggubati Venkatesh), सिद्धार्थ निगम (siddharth nigam) जैसे स्टार्स हैं। फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। सलमान जोरों शोरों से फिल्म प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म के गाने भी चार्टबस्टर पर टॉप पर हैं।

ट्रेलर की रिलीज से कुछ दिनों पहले ही स्पेशल सॉन्ग येंतम्मा रिलीज हुआ। इस सॉन्ग पर फैंस जबरदस्त प्यार लुटाया। गाने में सलमान खान धोती उठाकर डांस करते नजर आए। इस गाने की खास बात ये थी कि इसमें साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) ने स्पेशल एंट्री दी थी।

हालांकि, गाने को लेकर विवाद खड़ा होता भी दिखाई दे रहा है। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा था 'ये काफी मजाक उड़ाने वाला और हमारी साउथ इंडियन कल्चर का अपमान करने वाला है। ये लुंगी नहीं है, यह धोती है। एक क्लासिकल पहनावा है।'

बहरहाल, किसी का भाई किसी की जान के अलावा सलमान की अपकमिंग फिल्मों पर नजर डालें तो वो 'टाइगर 3' (Tiger 3) में नजर आएंगे। इस फिल्में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ फीमेल लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग जारी है।

यह भी पढ़ें: 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की भोला की मौज, आदित्य कपूर की गुमराह ने तोड़ा दम