
salman khan
सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग में जी जान से जुटे हैं। सलमान इस फिल्म में पांच अलग-अलग किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म रिलीज होने में अभी 4 महीने बाकी हैं। अब सलमान ने 'भारत' को अपना पूरा समय देने का फैसला किया है और इसलिए उन्होंने अपना घर छोड़कर फिल्मसिटी में रहने का फैसला किया है ताकि वह अपना पूरा समय 'भारत' को दे पाएं।
इसलिए सलमान को लेना पड़ा ये फैसला
मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में इन दिनों 'भारत' का सेट तैयार किया गया है। साथ ही वहां सलमान के लिए 10000 स्क्वायर फुट का एक घर बनाया है जिसमें इन हाउस जिम भी तैयार किया गया है ताकि वह यहां रहकर 'भारत' की शूटिंग को अपना पूरा समय दे पाएं। बता दें कि वैसे सलमान का घर बांद्रा में है और गोरेगांव, फिल्मसिटी तक आने में उन्हें जबरदस्त ट्रैफिक का सामना करना होता है जिसमें उनका बहुत समय बर्बाद हो जाता है। इसलिए उन्होंने इस परेशानी से बचने के लिए फिल्मसिटी में रहने का मन बनाया है। सलमान बिना किसी परेशानी के 'भारत' को समर्पित होना चाहते हैं। अली अब्बास जफर की इस फिल्म में सलमान के किरदार का नाम 'भारत' है।
16 से 60 साल तक के किरदार में नजर आएंगे सलमान
हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ जिसमें सलमान के पांचों अवतारों की एक छोटी सी झलक देखने को मिली थी। सभी ने टीजर को बहुत सराहा था और अब सभी फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में सलमान 18 साल से लेकर 60 साल तक के किरदार में नजर आएंगे। अली अब्बास जफर की इस फिल्म में सलमान के साथ एक बार फिर कैटरीना कैफ की जोड़ी बनी है। यह फिल्म ईद के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Updated on:
08 Feb 2019 01:54 pm
Published on:
08 Feb 2019 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
