7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेट से सामने आया सलमान खान का फर्स्ट लुक, ‘टाइगर 3’ में दिखाई देगा भाईजान का जबरदस्त अंदाज

टाइगर 3 के लिए सलमान खान और कैटरीना कैफ रूस पहुंच गए हैं। शूटिंग सेट से सलमान खान का फर्स्ट लुक सामने आया है। जिसमें उनका लुक देख लोग काफी हैरान हो गए हैं। सोशल मीडिया पर सलमान का ये लुक खूब वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Salman Khan

Salman Khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए रूस चले गए हैं। फिल्म में सलमान खान संग एक्ट्रेस कैटरीना कैफ दिखाई देंगी। शेड्यूल के अनुसार रूस में फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शनिवार को शूट करते हुए सलमान खान की सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें सलमान खान एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। 'टाइगर 3' के सेट से सलमान की तस्वीरें सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

'टाइगर 3' से सामने आया सलमान खान फर्स्ट लुक

खास बात ये है कि सलमान खान की लेटेस्ट तस्वीरें सलमान खान के एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो में सलमान खान के ब्राउन लंबे बाल और बड़ी हुई दाढ़ी दिखाई दे रही है। सलमान खान का ये फर्स्ट लुक है। जो सामने आया है। तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि 'सलमान भाई का लंबी दाढ़ी और बालों में लुक। टाइगर 3 के कार चेज सीक्वेंस की रूस में शूटिंग हुई है।' ऐसे में ये साफ हो गया है कि दर्शकों को सलमान इस बार अलग ही अवतार में दिखाई देंगे।

सलमान खान अनोखा अंदाज

वहीं दूसरी पोस्ट में सलमान खान सड़कों पर वॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ब्राउन लंबी दाढ़ी और लबें बालों के में सलमान पहचान में ही नहीं आ रहे हैं। इसी के साथ रेड एंड ब्लैक चैक की शर्ट पहनी है। साथ ही वाइट टी-शर्ट को शर्ट के अंदर पहना है। डेनिम जींस के साथ वाइट जूते सलमान के लुक को काफी कूल बना रहे हैं। सलमान का ये लुक देख अब दर्शक और भी एक्साइटेड हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- सलमान खान संग हुई लड़ाई के बाद काला चश्मा पहने चोट को छुपाते हुए नज़र आईं थीं ऐश्वर्या राय

यह भी पढ़ें-ऐश्वर्या राय की बातों से टूटा था सलमान खान के परिवार का दिल, गुस्से में सोहेल खान ने कर डाला था बड़ा खुलासा

5 देशों में होगी 'टाइगर 3' की शूटिंग

आपको बता दें रूस में ही 'टाइगर 3' की शूटिंग नहीं होगी, बल्कि तुर्की और ऑस्ट्रिया सहित कुल 5 देशों में फिल्म की शूटिंग को पूरा किया जाएगा। फिल्म निर्देशक कबीर खान हैं। इससे पहले कबीर खान फिल्म की सीरीज़ टाइगर जिंदा है, एक था टाइगर बना चुके हैं। फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। खबरों की मानें तो फिल्म साल 2022 में रिलीज़ की जाएगी।