नई दिल्ली। लगता है कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का कोर्ट-कचहरी से कुछ खासा रिश्ता है तभी वह एक केस से बरी होते हैं तो दूसरे मसले में फंस जाते हैं। हाल ही में सलमान ने अपने जन्मदिन पर फैन्स के लिए एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल शुरू किया है जिसका नाम khanmarketonline.com रखा है गया है। लेकिन सलमान के इस पोर्टल से दिल्ली के खान मार्केट के व्यापारी नाराज हो गए हैं और वे सलमान के खिलाफ कोर्ट केस करने की प्लानिंग कर रहे हैं।