
salman khan meet pakistani cricketer shahid afridi photo viral
बॅालीवुड स्टार सलमान खान हाल में कनाडा गए थे। जहां उनकी मुलाकात पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से हुई। जी हां, सलमान की शाहिद के साथ कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिनमें उनके फैंस दोनों को एक साथ देख काफी खुश हो रहे हैं।
दरअसल, वह अपने दबंग टूर के चलते वहां टीम के साथ खास परफॅार्मेंस देने पहुंचे थे। पर खास बात यह थी कि उसी दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी कनाडा में मौजूद थे। वह अपनी टी 20 लीग के चलते वहां पहुंचे थे। बस फिर क्या था जैसे ही भाईजान को इस बात का पता चला उन्होंने शाहिद को अपने शो के लिए इनवाइट कर लिया और दोनों ने एक खास मुलाकात की।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
बता दें शाहिद पाकिस्तान का काफी जाना-माना चेहरा है। वह लड़कियों में खासतौर पर चर्चा में रहते हैं। शाहिद ने अपनी और सलमान की तस्वीर को अपसोड कर लिखा, सलमान और उनकी टीम से मिलकर अच्छा लगा। उम्मीद करता हूं की उनका शो सफल हो।
गौरतलब है कि अभी तक वह फिल्म 'दंबग 'और 'एक था टाइगर' के 2 सीक्वल बना चुके हैं और अब फिल्म 'एक था टाइगर' की तीसरी कड़ी के लिए भी उन्होंने अपनी तरफ से ग्रीन सिग्नल दे दिया है।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
जी हां, खबरों के मुताबिक 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' के बाद अब इसी फिल्म का तीसरा सीक्वल बनाया जाएगा जिसमें एक बार फिर सलमान भाई टाइगर की दहाड़ लगाते नजर आएंगे। बता दें इस सीरीज की पिछली दोनों फिल्में सुपरडुपर हिट साबित हुई थीं। दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बंपर सक्सेस मिली थी। भाईजान इस जासूसी ड्रामा फिल्म में टाइगर का किरदार निभाएंगे। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म को लेकरअली अब्बास जफर से बात की जा चुकी है। फिल्म से जुड़ी शुरुआती बातचीत शुरु हो चुकी है और सलमान खान ने फिल्म के लिए हां कर दी है। अब फिल्म के लिए आखिरी और जरुरी चीजों पर बात चल रही है और ये इस साल के अंत तक तय हो जाएंगी।
Updated on:
11 Jul 2018 03:55 pm
Published on:
11 Jul 2018 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
