24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ना लूलिया ना कैटरीना आजकल इस शादी-शुदा महिला के साथ Enjoy कर रहे है सलमान!

लों से सलमान के फैन्स उनकी शादी की खबर का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सलमान है कि वो शादी की जगह नए नए अफेयर करते नही थक रहे हैं

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jan 27, 2018

salman khan new girlfriend and kaitrina luliya

salman khan new girlfriend and kaitrina luliya

देश के मोस्ट एलिजिबल एक्टर सलमान खान के आए दिन अफेयर के कोई ना कोई किस्सा आता ही रहता है। सालों से उनके फैन्स उनकी शादी की खबर का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सलमान है कि वो शादी की जगह नए नए अफेयर करते नही थक रहे हैं। इसी फेरिस्त में अब एक और नाम जुड़ गया है। वो नाम वलुच डिसूज़ा है। वलुच डिसूज़ा, फ्रेंड मार्क रॉबिंसन की एक्स वाइफ है जिसके साथ सलमान खान आजकल समय बिता रहे हैं।

PADMAAVAT DAY 2: ४ राज्यों में फिल्म बैन, उसके बावजूद की इतनी कमाई..

बताया जा रहा है कि वलुच डिसूज़ा, सलमान खान के साथ उनकी आने वाली फिल्म 'भारत' में नजर आ सकती है।सलमान के साथ टाइम स्पेंड कर रही इस खूबसूरत महिला को सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस में भी पार्टी करते हुए देखा गया है। ख़बरों में तो यह भी है कि सलमान की इस नई लड़की के साथ दिन प्रतिदिन नज़दीकियां बढ़ती ही जा रही हैं।

सनी लियोनी की फिल्मों से भी ज्यादा अश्लील है रामू की GOD SEX AND TRUTH

फिल्म भारत में सलमान 18 साल के लड़के की भूमिका में नजर आएंगे और उनका किरदार जिंदगी के हर पड़ाव को पार करता हुआ 70 साल के बुजुर्ग की भूमिका तक जा पहुंचेगा।कहा जा रहा है कि फिल्म ‘भारत’ साल 2014 में आई दक्षिण कोरियाई की मशहूर फिल्म ‘ऑड टू माय फादर’ की हिंदी रिमेक है। इस फिल्म का निर्देशन, निर्देशक योन जे-क्यूं ने किया था। साथ ही फिल्म की कहानी कोरियाई युद्ध के समय एक किशोर द्वारा किए गए वादे की कहानी है।फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर है।

गौरतलब है कि सलमान खान इस फिल्म के साथ ही रेस3 की शूंटिग में भी व्यस्त चल रहे है। रेस 3 इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। साथ ही जोर शोर से सलमान दंबग 3 की Script भी फाइनल करने में लगे हुए हैं।