Salman Khan बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने फिल्म 'फर्रे' का टीजर रिलीज कर दिया है। फर्रे फिल्म में भांजी अलीजेह अग्निहोत्री मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में अपना सफर शुरू कर रही हैं। जी हां, अलीजेह की इस डेब्यू फिल्म 'फर्रे' का टीजर रिलीज होते ही सलमान खान के फैंस में एक उत्सुकता बढ़ गई है। फर्रे का टीजर काफी प्रॉमिसिंग दिख रहा है। फर्रे फिल्म की छोटी सी झलक दर्शकों के बीच थ्रिल पैदा करने में फिलहाल कामयाब नजर आ रही है।