8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Race 3 का ट्रेलर: सलमान खान, बंदूक, उड़ती कारें, धाकड़ डायलॉग्स, सब कुछ है इसमें

सलमान खान की ये सितारों से सजी मूवी 15 जून यानी की ईद के मौके पर रिलीज होगी। सलमान खान के अलावा इस मूवी में जैकलीन

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

May 15, 2018

Race 3 Trailer

Race 3 Trailer

मुंबई। लंबे इंतजार के बाद सलमान खान की नई मूवी 'रेस 3' का ट्रेलर लांच कर दिया गया है। सितारों से सजी इस मूवी में वो सबकुछ है जो एक भव्य मसाला फिल्म में होता है। ट्रेलर लांच के साथ ही लाखों व्यूज पाने में कामयाब रहा।

सलमान खान की ये सितारों से सजी मूवी 15 जून यानी की ईद के मौके पर रिलीज होगी। सलमान खान के अलावा इस मूवी में जैकलीन फर्नांडीस, अनिल कपूर , डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

ट्रेलर को एक बार अगर आपने देखना शुरू किया तो पूरा देखे बिना रह नहीं पाएंगे। खास बात ये है कि रेमो डिसूजा निर्देशित इस मूवी के ट्रेलर में आपको रोहित शेट्टी फेम स्टंट की फेहरिस्त नजर आएगी। वहीं, सलमान खान के दमदार डायलॉग्स भी आपका ध्यान खीचेंगे। अक्सर सलमान के डॉयलॉग्स पॉपुलर होते हैं और ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेस 3 के डायलॉग्स भी आम जनता की जुबां पर चढ़ सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि ऐसा पहली बार होगा जब सलमान खान किसी फिल्म में विलेन का किरदार निभाएंगे।

अनिल कपूर और बॉबी देओल ने भी जबरदस्त संवाद बोले हैं। जैकलीन हुस्न का तड़का लगाने में कोई कोर—कसर नहीं छोड़ती हैं और इस मूवी में भी उनका ये अंदाज उभार कर पेश किया गया है।

'Race 3' में अभिनेत्री जैकलीन एक्शन करती नजर आएंगी। इसके लिए उन्होंने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली है। इसके अलावा हाल में एक्टर टाइगर श्रॅाफ की फिल्म 'बागी 2' में माधुरी का गाना 'एक तो तीन..' भी रीक्रिएट हुआ है। गाने में जैकलीन बिल्कुल माधुरी जैसे कपड़ो में उनकी तरह डांस करती नजर आ रही हैं।

फिल्म 'Race 3' से अभिनेता अनिल कपूर का लुक वायरल हुआ था। इस लुक में वह कैदी के गेटअप में नजर आए थे। बता दें कि सलमान खान और अनिल कपूर ने कई फिल्मों में एकसाथ अभिनय किया है।