सोनम की बात को काटते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इस पर शक है, सोनम। मैं सबसे खराब पति बनुंगा इसलिए मैं शादीशुदा नहीं हूं। क्योंकि मुझे पता है जो मेरे साथ रहेगी वो भी खुश नहीं रहेगी। जब मुझे पता है कि वो मेरे साथ खुश नहीं रह सकती, तो मैं किसी को इस बंधन में क्यों बांधू। मैं किसी के साथ शादी करके उसे दुखी नहीं करना चाहता। लेकिन मैं अच्छा पिता बन सकता हूं।