
salman khan
अभिनेता सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजेबल बेचलर हैं। उनकी शादी को लेकर लाखों फैंस उत्साहित हैं। सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर सलमान कब शादी करेंगे और किससे। वैसे तो सलमान का नाम अब तक कई अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंची। कई बार शादी को लेकर सलमान से सवाल किए गए लेकिन हर बार सलमान ने इन सवालों को हंसी में टाल दिया। अब सलमान ने 'रेस 3' की रिलीज से पहले अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है।
टीवी शो पर किया खुलासा:
बता दें कि सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रेस3' के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। हाल में सलमान खान और 'रेस 3'की अन्य टीम एक टीवी शो पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस टीवी शो पर सलमान ने अपनी शादी को लेकर बड़ा बयान दिया। सलमान ने यहां बताया कि वह शादी से क्यों दूर भागते हैं।
संजू बाबा की स्टाइल में सवाल:
शो के होस्ट संकेत भोसले ने संजू बाबा यानी संजय दत्त की स्टाइल में सलमान से सवाल पूछा। संकेत ने कहा कि जो भी स्टार 'रेस' सीरीज से जुड़ा है, उसकी शादी हो गई है। संकेत ने कहा कि बिपाशा और सैफ की शादी 'रेस' से जुड़ने के बाद हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि 'रेस 3'के बाद अब किसकी शादी होगी। साफ था कि संकेत का इशारा सलमान की तरफ ही था।
शादी या बर्बादी:
सलमान ने संकेत के इस सवाल पर कहा कि शादी या बर्बादी। सलमान ने कहा,'हमको ऐसा लगता है कि सबकी बर्बादी हुआ है।' बता दें कि इससे पहले भी सलमान ने अपनी शादी को लेकर कहा था कि उन पर इतने केस लगे हुए हैं कि पता नहीं उन्हें कब जेल जाना पड़ जाए। इस वजह से वह शादी नहीं कर रहे हैं।
Published on:
09 Jun 2018 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
