28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 साल से गुमनामी भरी जिंदगी जी रही थी सलमान की ये खास अदाकारा, अब करेंगी वापसी

Salman Khan के साथ फिल्म 'Lucky' में Romance कर चुकी स्नेहा सालों बाद वापसी कर रही हैं। हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 06, 2019

Salman Khan's Lucky Co-Star Sneha Ullal comeback in movies

Salman Khan's Lucky Co-Star Sneha Ullal comeback in movies

बॅालीवुड इंडस्ट्री में Aishwarya Rai की हमशक्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस sneha ullal एक बार फिर बॅालीवुड में वापसी करने की तैयारी कर रही हैं। Salman Khan के साथ फिल्म 'Lucky' में Romance कर चुकी स्नेहा ने हाल में IANS को एक इंटरव्यू दिया।

उन्होंने कहा, 'मैं कब से इस दिन का इंतजार कर रही थी, जब एक औरत को खुद अपना कॅरियर चुनने की आजादी मिलती है। अब एक लड़कियां न सिर्फ एक एक्ट्रेस बल्कि प्रोडक्शन, फिल्ममेकिंग में भी अपना कॅरियर बना रही हैं। जब मैंने साल 2005 में अपना कॅरियर शुरू किया था तो माहौल काफी अलग था।'

साल 2017 में स्नेहा को autoimmune नाम की बीमारी हो गई थी। लेकिन एक बार फिर वह वापसी कर रही हैं। स्नेहा ने आगे कहा, 'आज के दौर में न सिर्फ बॅालीवुड बल्कि डिजिटल प्लेटफॅार्म के जरिए भी लोग अच्छा कंटेंट शेयर कर सकते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नेटफ्लिक्स तब से पसंद है जब वह इंडिया में नहीं आया था। भले ही आज फिल्में ग्लैमर पर फोकस करती हों लेकिन डिजिटल प्लेटफॅार्म एक अच्छी कहानी दिखाने का बेहतरीन जरिया है, और मैं इसी के लिए काम कर रही हूं।'