
सलमान खान, गोविंदा और आमिर खान के साथ फिल्मों में नजर आया ये क्यूट बच्चा हो गया है इतना बड़ा, क्या आपने पहचाना?
हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो सालों पहले रिलीज हुई फिल्म 'पार्टनर' में रोहन के किरदार के साथ बाल कलाकार के तौर पर नजर आए थे। पार्टनर में सलमान खान, गोविंदा, लारा दत्ता और कैटरीना कैफ सभी को लीड रोल में देखा गया था। इस कॉमेडी फिल्म को देखकर हर दर्शक अपना पेट पकड़कर बहुत ज्यादा हंसा था। मगर ये फिल्म अधूरी कहलाएगी अगर इसमें रोहन का किरदार न हो। लारा दत्ता के बेटे का किरदार निभाने वाले रोहन का असली नाम अली हाजी है, जो बेहद शरारती था और उसने सलमान खान के किरदार की नाक में दम कर दिया था। अब अली को पहचान पाना मुश्किल हो गया है।
इस फिल्म में अली ने अपने दमदार अभिनय से लाखों लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी। आपको बता दें, अली हाजी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'फैमिली' से की थी। लेकिन उन्हें पहचान आमिर खान और काजोल स्टारर फिल्म 'फना' में रेहान का किरदार निभाकर लोकप्रियता मिली।
अली हाजी ने इसके अलावा सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'ता रा रम पम' में भी काम किया था। अली फिलहाल फिल्मों में काम के साथ-साथ अपना कॉलेज भी पूरा करने में लगे हुए हैं। वे बॉम्बे यूनिवर्सिटी से करेस्पोंडेंस बीए की पढ़ाई भी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने जय हिंद कॉलेज में पढ़ाई की थी।
बड़े होने के बाद अली हाजी बिल्कुल बदल गए हैं। उनकी हाल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देख कर लोग हैरान हो रहे हैं। अली सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी अपने दर्शको में तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री में आज भी काफी ज्यादा एक्टिव हैं। वह अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में फैंस को काफी सारी जानकारी देते रहते हैं।
आपको बता दें कि एक्टर अली हाजी ने कुछ समय पहले कहा था कि वो एक निर्देशक के रूप में काम करना चाहते हैं न कि एक एक्टर के रूप में। ऐसे में कहा जाता है कि अली हाजी ने महज 21 साल की उम्र में ही अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें: अनुपमा की बहू किंजल ने ऐसे कपड़े पहन करवाया फोटोशूट, लोगों ने कहा- 'आपको Bigg Boss शो में जरूर जाना चाहिए'
वर्कफ्रंट बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर, अली हाजी 9 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर चुके हैं। अली हाजी को ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'सुपर 30' में स्टूडेंट का किरदार निभाते देखा गया और अब वे एक्टर कुणाल कपूर के साथ फिल्म 'नोबलमैन' में नजर आने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा के लिए 'सच' की संजीवनी लेकर पहुंचे अनुपम खेर, 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर ट्रोलर्स ने साधा था निशाना
Published on:
15 Mar 2022 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
