Salman Khan s Tiger 3 Teaser: 'जवान' की रिलीज के बाद सिनेप्रेमी सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को दिवाली पर रिलीज किए जाने का ऐलान मेकर्स ने किया है। फिल्म के टीजर पर फिलहाल दर्शकों की निगाहें हैं। वहीं टीजर से फिल्म के मेकर दर्शकों को चौंकाने की तैयारी में हैं। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइगर 3' का टीजर अपने तय समय से पहले रिलीज किया जा सकता है। अगले कुछ दिनों में फिल्म का टीजर जारी करने का प्लान मेकर्स का है। जिससे फिल्म का प्रमोशन जल्दी शुरू हो जाए।