
किसिंग सीन देख अजीब फील करते हैं सलमान खान, बताया- मैं इस तरह के 'गंदे' सीन के लिए...
बॅालीवुड स्टार Salman Khan इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'Dabangg 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह एक एक्शन ड्रामा मूवी है। जैसा की हम सब जानते हैं सलमान खान कभी भी अपनी फिल्म में किसिंग सीन नहीं देते। हाल में जब इस बारे में एक्टर से बात की तो उन्होंने खास जवाब दिया।
मीडिया से बातचीत को दौरान सलमान ने इंटरव्यू में बताया कि वो फिल्मों में किसिंग और न्यूडिटी के लिए नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'अभी भी जब स्क्रीन पर किसिंग सीन आता है, तो हम सभी को अजीब फील होता है। आप जिस भी तरीके से चाहे इसे देख सकते हैं। लेकिन मैं हमेशा अपना ध्यान क्लीन सिनेमा की तरफ रखूंगा। मैं चाहता हूं कि हमारे बैनर में ऐसी फिल्में हों, जिसमें नॉटीनेस, एक्शन, रोमांस हो और सभी साथ बैठ कर देख सकें। मैं इसी चीज को बनाए रखना चाहता हूं। अगर कोई पिक्चर A रेटेड होगी, तो ये एक्शन के कारण होगा। मैं फिल्मों में किसिंग और गंदे सीन के लिए बिल्कुल भी नहीं बना हूं।'
इसके अलावा सलमान ने बताया, 'शाहरुख खान और आमिर खान लेजेंड हैं। दोनों की एक-दो बुरी फिल्में हो सकती हैं मगर वे हमेशा शानदार वापसी करते हैं। दरअसल, 'टेंशन तो मेरी है। मैंने लोगों से अपने बारे में सुना है कि वे मेरे लिए ऐसा नहीं सोचते। मेरे साथ सीन ये है कि मैं औसत दर्जे के टैलेंट और लक की वजह से मैं सर्वाइव कर रहा हूं।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो की सलमान खान फिल्म 'भारत' 5 जून को रिलीज होगी। वह जल्द ही फिल्म 'दबंग 3' में नजर आएंगे। साथ ही एक्टर ने हाल में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंसाअल्लाह' भी साइन कर ली है। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट नजर आएंगी।
Published on:
12 Apr 2019 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
