30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर प्रियंका पर भड़के सलमान खान, भरी मीडिया के सामने एक्ट्रेस पर कर दिया ये कमेंट…

सॉन्ग लॉन्च के इस अवसर पर सलमान और कैटरीना ( Salman - Katrina ) दोनों मौजूद रहे। इस दौरान दोनों स्टार्स ने मीडिया से खूब सारी बातें की।

2 min read
Google source verification
salman-khan-said-thank-you-to-priyanka-for-leaving-bharat-movie

salman-khan-said-thank-you-to-priyanka-for-leaving-bharat-movie

सलमान खान ( Salman Khan ) की अपकमिंग फिल्म Bharat का नया गाना Zinda हाल में रिलीज हुआ। सॉन्ग लॉन्च के इस अवसर पर सलमान और कैटरीना ( Salman - Katrina ) दोनों मौजूद रहे। इस दौरान दोनों स्टार्स ने मीडिया से खूब सारी बातें की।

मीडिया से बातचीत के दौरान कैटरीना से सवाल पूछा गया कि प्रियंका चोपड़ा( Priyanka Chopra ) के फिल्म छोड़ने के बाद उन्हें यह फिल्म कैसे मिली। इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं जानती थी कि प्रियंका यह फिल्म कर रही हैं, लेकिन एक दिन अली ने मुझे फोन किया और बताया कि चीजें जैसी प्लान की गईं थीं वैसी नहीं हो सकीं और अब वो फिल्म की स्क्रिप्ट मुझे भेज रहे हैं। उन्होंने मुझे केवल स्क्रिप्ट पढ़ने और रिएक्टर करने को कहा। मुझ पर ऐसा कोई प्रैशर नहीं था कि उनका दोस्त होने के चलते मुझे फिल्म के लिए हां कहना ही है। मैं स्क्रिप्ट पढ़ी और उन्हें कहा कि यह उनकी बेस्ट स्क्रिप्ट है और मुझे यह रोल पसंद है। और मैंने फिल्म के लिए हां कह दिया।'

कैटरीना का यह जवाब सुनकर मौके पर मौजूद सलमान खान ने तपाक से कहा 'थैंक यू प्रियंका'। गौरतलब है कि प्रियंका के फिल्म छोड़ने पर सलमान से एक्ट्रेस के मनमुटाव की खबरें भी सामने आई थी।