
नई दिल्ली। बॉलीवुड में इन दिनों सिख का किरदार निभाना एक तरह का फैशन बन चुका है। इस तरह के किरदार की कई तरह की फिल्में बन चुकी है। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान(Amir Khan) भी जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में सरदार का किरदार निभाते नजर आ रहे है। अब तो खबरे ये आ रही है कि सलमान खान(Salman Khan) को भी इसका भूत सवार हो गया है। अब जल्द ही सलमान पगड़ी लगाए सिख के अवतार में नजर आएंगे। अभी हाल ही में आमिर की पगड़ी वाला लुक रिलीज हुआ था जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया था।
अब खबर यह आ रही है कि सलमान खान जल्द ही अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ नजर आ सकते है। बताया जाता है कि ये दोनों एक गैंगस्टर ड्रामा में एक साथ काम करते नजर आ सकते हैं। फिलहाल दोनों ने साथ में काम करने को लेकर अभी कोई खुलासा नही किया है।
लेकिन कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को लेकर लगभग पूरा कर दिया गया है और आयुष शर्मा ने अपने किरदार को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बीते दिनों आयुष शर्मा ने अपनी टोन्ड बॉडी की तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होनें लिखा थी कि , ''ये एक बहुत लंबा सफर था। मुझे 12 किलोग्राम वजन घटाने में करीब एक साल का वक्त लग गया।'
Updated on:
21 Feb 2020 05:09 pm
Published on:
21 Feb 2020 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
