24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान का छलका दर्द, बोले- फिल्में फ्लॉप हुईं लेकिन मैंने काम करना नहीं छोड़ा

सलमान ने कहा कि मैंने काम करना शुरू किया, जब 15 साल का था। यह सबसे लंबा समय था, जब मैंने कुछ नहीं किया।

2 min read
Google source verification
salman khan

salman khan

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि उन्होंने कभी भी काम करना नही छोड़ा है। सलमान को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए तीन दशक से अधिक का समय हो गया है। लॉकडाउन के चलते भाईजान इनदिनों अपने पनवेल फार्महाउस समय बीता रहे है। हाल ही फार्महाउस से सलमान ने एक वीडियो शेयर कर अपने कॅरियर पर भी बात की है।

सलमान ने कहा कि मैंने काम करना शुरू किया, जब 15 साल का था। यह सबसे लंबा समय था, जब मैंने कुछ नहीं किया। कभी-कभी मैं भी बौखला जाता हूं। लेकिन फिर कंट्रोल में आ जाता हूं। मैं सौभाग्यशाली रहा हूं कि जब कॅरियर ऊपर-नीचे रहा। जब फिल्में पिट भी रहीं थी, तब भी मैंने काम करना नहीं छोड़ा।

सलमान खान का छलका दर्द, बोले- फिल्में फ्लॉप हुईं लेकिन मैंने काम करना नहीं छोड़ालाकडॉउन को लेकर बात करते हुए सलमान ने कहा कि उम्मीद करते है यह जल्द ही खत्म हो जाए और हम सब लोग अपने घर जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो यहां से कुछ करने वाले है। सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से सोच रहा था कि यूट्यूब चैनल खोलूं। अब इस पर दूसरा गाना आने वाला है। कई ऐसे गाने हैं, जिन्हें मैं फिल्मों में नहीं डाल सकता। उसे अब यहां डालूंगा।