24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरूरतमंदों के लिए फिर सामने आए सलमान, बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में भरकर भेजा राशन

वीडियों में सलमान के साथ यूलिया वंतूर, जैकलीन फर्नांडिस और अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी नजर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification
salman khan

salman khan,salman khan,salman khan

लॉकडाउन के बीच सलमान खान इन दिनों मुंबई से दूर अपने पनवेल स्थित फॉर्महाउस में दिन काट रहे हैं। सलमान वहां से जरूरतमंदों के लिए राशन भेजा है। वे खुद बैलगाड़ी, ट्रैक्टर पर सामान लाद रहे है। दरअसल, सलमान ने अपने इस्टंग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ बैलगाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली में जरूरी सामान भरवा रहें हैं।

वीडियों में सलमान के साथ यूलिया वंतूर, जैकलीन फर्नांडिस और अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी नजर आ रही हैं। सभी लोग सलमान की मदद कर रहें हैं। वीडियो में ये सभी लोग चेन बनाकर इन वाहनों पर रख रहे हैं और बाहर भेज रहे हैं। वीडियो में देख सकते है कि 6 गाड़ियों में राशन का सामान भरा हुआ है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बता दें कि, इसके अलावा सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में उन लोगों के खातों में ट्रांसफर किया, जिनके साथ उन्होंने कभी काम नहीं किया। ऐक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री के बौने कलाकारों के खातों में भी पैसे भिजवाए हैं। सलमान खान ने अप्रैल महीने में 16000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर किए।