29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस सीजन 14 बारिश के कारण अब अक्टूबर में टेलीकास्ट होने की संभावना

बिग बॉस सीजन 14 बारिश के कारण अब अक्टूबर में टेलीकास्ट होने की संभावना

less than 1 minute read
Google source verification
बिग बॉस 14

बिग बॉस 14

"बिग बॉस सीजन 14" पहले सितंबर माह में टेलीकास्ट होने जा रहा था। लेकिन मुंबई में हो रही जोरदार बारिश के चलते अब यह शो करीब 1 माह बाद टेलीकास्ट किया जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में भारी बारिश की वजह से बिग बॉस के सेट पर काफी नुकसान हुआ है। क्योंकि अब रिपेयर वर्क में भी काफी समय लगेगा। इस कारण अब 5 सितंबर से प्रसारित होने वाले इस रियलिटी शो के निर्माता 4 अक्टूबर से शो को लाइव करने का प्लान कर रहे हैं। इस शो के प्रोमो रिलीज हो चुके हैं । लेकिन प्रीमियर को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। प्रोमो में सलमान खान अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा इस बार सीन पलटेगा। वही बिग बॉस सीजन 14 का नाम भी इस बार "बिग बॉस 2020" रहेगा।

आपको बता दें कि हाल ही में बिग बॉस सीजन 14 के प्रोमो रिलीज किए गए थे। जिसमें सलमान खान खेत में काम करते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद दूसरे प्रोमो में वे एक थिएटर में बैठकर पॉपकॉर्न खाते हुए नजर आए। दोनों ही प्रोमों में उन्होंने कहा "अब सीन पलटेगा" जिससे साफ नजर आ रहा है कि लॉकडाउन के बाद प्रसारित होने वाले इस शो में दर्शकों को काफी बदलाव नजर आएंगे।