
salman khan
स्टार सलमान खान इन दिनों 'रेस 3' के आखिरी कुछ शूट्स में व्यस्त हैं। वह फिल्म के गानों की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान इस फिल्म में खुद एक गाना गाने वाले हैं। यह एक रोमांटिक गाना होगा। सुनने में आ रहा है कि दबंग खान यह रोमांटिक सॅान्ग रिकॅार्ड कर चुके हैं और इसके बोल उन्होंने खुद लिखे हैं। इसे उन्होंने विशाल मिश्रा के स्टूडियो में गाया है।
यूलिया भी गाने वाली हैं गाना
दरअसल इस गाने का आइडिया उन्हें फिल्म के आखिरी शेड्यूल में आया है। फिल्म 'किक' और 'हीरो' का गाना 'मैं हूं हीरो तेरा...' के बाद सलमान चाहते थे कि इस फिल्म में भी वह एक गाना गाएं। बता दें सलमान के अलावा इस फिल्म में उनकी खास दोस्त यूलिया वैतूर भी एक गाना गाने वाली हैं।
लेह में होगी अगली शूटिंग
गौरतलब है कि 'रेस 3' की शूटिंग मुंबई, अबू धाबी, बैंकॅाक जैसी अलग-अलग जगह पर हुई है। अब फिल्म की पूरी टीम एक गाने के शूट के लिए लेह जा रही है। वहां एक रोमांटिक गाना शूट होगा। निर्देशक रेमो डिसूजा की इस फिल्म में सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर , बॅाबी देओल, डेजी शाह जैसे स्टार्स मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्में
इस फिल्म के साथ ही सलमान की आगामी फिल्मों 'दबंग 3' और 'भारत' की तैयारियां भी जोरों से चल रही हैं। 'दबंग 3' में सलमान के साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आएंगी।
दिखेगा जैकलीन का एक्शन:
इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन एक्शन करती नजर आएंगी। इसके लिए उन्होंने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली है।
अनिल कपूर का लुक हुआ था वायरल:
फिल्म 'रेस3' से अभिनेता अनिल कपूर का लुक वायरल हुआ था। इस लुक में वह कैदी के गेटअप में नजर आए थे। बता दें कि सलमान खान और अनिल कपूर ने कई फिल्मों में एकसाथ अभिनय किया है।
Published on:
18 Apr 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
