19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों Somy Ali ने दी Salman Khan को धमकी, सालों बाद फूट रहा एक्ट्रेस का गुस्सा

सलमान खान (Salman Khan) और सोमी अली (Somy Ali) के लव रिलेशन के बारे में लगभग उनके सभी फैंस जानते होंगे. फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं, तब सलमान खान पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली के साथ भी रिलेशनशिप में थे. अब सालों बाद एक बार फिर इस जोड़ी की चर्चा हो रही है.

3 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 31, 2022

salman_khan_somi_ali_breakup_story.jpg

आखिर क्यों Somy Ali ने दी Salman Khan को धमकी, सालों बाद फूट रहा एक्ट्रेस का गुस्सा

बॉलीवुड के दंबग कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. साथ ही इन दिनों उनका पुराना लव रिलेशन भी सुर्खियों में छाया हुआ है. 90 के दौर में सलमान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल सोमी अली (Somy Ali) के रिलेशनशिप ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. बताया जाता था कि दोनों शादी के बंधन में बंधने के लिए भी तैयार थे. दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब दोनों का ये प्यार भरा रिश्ता टूट गया और दोनों के रास्ते अलग हो गए.

सोमी अली ने बॉलीवुड में 'अग्नि चक्र', 'आंदोलन' और 'तीसरा कौन' जैसी फ़िल्मों में काम किया है. सोमी और सलमान ने एक साथ फिल्मों में काम किया, जहां दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी, लेकिन अब मामला कुछ हो चुका है. दरअसल, हाल में सोमी अली के एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था , जिसने फैंस के बीच सनसनी मचा दी थी. सोमी अली ने अपने पोस्ट में फिल्म 'मैंने प्यार किया का' एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था. साथ ही उन्होंने सलमान खान को हॉलीवुड डायरेक्टर हार्वी वाइनस्टीन (Harvey Weinstein) तक बता डाला.

यह भी पढ़ें: 'कभी शर्मा जी अदरक बताती है, तो कभी Emraan Hashmi को बताया बेस्ट किस्सर', लोग कहते हैं - 'ये लड़की पागल है'

जानकारी के लिए बता दें कि इस हॉलीवुड निर्देशक का नाम #MeToo मूवमेंट में आ चुका है. उन पर कई हॉलीवुड एक्ट्रेन ने शोषण और मारपीट के आरोप लगाए थे. वहीं इसी निर्देशक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के लिए कहा था कि वो उनसे अकेले मिलना चाहते हैं. खैर यहां बात सोमी अली की हो रही है तो उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि 'बॉलीवुड के इस हार्वी वाइनस्टीन (Harvey Weinstein) का भी एक दिन पर्दाफाश होगा जब वह सारी महिलाएं ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह आगे आएंगी और अब्यूसिव रिलेशन को लेकर खुलासा करेंगी'. बाद में उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया था.

वहीं सोमी अली का ये पोस्ट काफी चौंकाने वाला इसलिए भी थी, क्योंकि पिछले दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'उन्हें सलमान खान से कोई शिकायत नहीं है'. ऐसे में अगर वो इस तरह का कोई आरोप और पर्दाफाश करनी की बात करती हैं तो वो कुछ बड़ा करने वाली हैं. साथ ही उनका ये पोस्ट सामने आने के बाद फैंस इस बात को जानने के लिए भी काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं कि आखिर दोनों के बीच इतना प्यार होने के बाद ब्रेकअप क्यों हुआ था.

बता दें कि सलमान खान और सोमी अली अपने रिश्ते को लेकर कभी भी सीक्रेटिव नहीं रहे. सोमी अली ने 17 साल की उम्र में सलमान को डेट करना शुरू किया था. खबरों की माने तो दोनों का रिश्ता 1991 से लेकर 1999 तक चला था.

यह भी पढ़ें: 'होस्ट को हद में रहना चाहिए', Oscar Award में Will Smith के ‘थप्पड़ कांड’ पर बोले Salman Khan