
नई दिल्ली। आज के समय में कोरोनावायरस(coronavirus) का कहर पूरे देश में अपना पैर पसार रहा है। अब तक इस वायरस ने 3300 से ज्यादा लोगों की जान ले ली हैं। और करीब 95 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस के घेरे में आकर संक्रमित हो चुके हैं। पूरी दुनियां में तीव्र गति से फैल रही इस महामारी से अब भारत भी अछूता नही रह गया है। यहां भी कुछ पॉजिटिव मामले सामने देखने को मिले है।
कोरोनावायरस(coronavirus) के खौफ से अब हर लोग सतर्कता बरतने को कोशिश कर रहे है इनमें जनसाधारण से लेकर बॉलीवुड सितारे भी तरह तरह के उपायों से अपने आपको बचाने का प्रयास कर रहे है। कई सेलेब्स ने तो अपनी विदेश यात्राओं को भी रद्द कर दिया है। अब इन्ही के बीच बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan)को इसका भय सताने लगा है। उनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। कोरोनावायरस की वजह से सलमान खान इतने डर चुके है कि उन्होनें अपनी फिल्म राधे राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग भी कैंसिल कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राधे फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में होने वाली थी। और कोरोनावायरस के चलते वहां पर जाना मतलब अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर था। इसलिए सलमान खान सहित फिल्म से जुड़े दूसरे लोगों ने थाईलैंड नहीं जाने का फैसला किया है। हाल ही सलमान खान ने कोरोनावायरस से जुड़ा एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। जिसमें उन्होनें एक तस्वीर शेयर करते हुए सलाह दी थी। कि, ' नमस्कार, हमारी सभ्यता में नमस्कार और सलाम है। जब कोरोनावायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले लगो।'
Updated on:
06 Mar 2020 12:43 pm
Published on:
06 Mar 2020 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
