8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा सलमान ने बताया सोफे पर सोने की वजह, कहा- अकेला हूं इसलिए सोता हूं सोफे पर

'दबंग 3' (Dabangg 3) की टीम पहुंची कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में सलमान खान (Salman Khan) के साथ कपिल शर्मा ने की खूब मस्ती

2 min read
Google source verification
सलमान खान सोते हैं सोफे पर

सलमान खान सोते हैं सोफे पर

नई दिल्ली। 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) 'दबंग 3' (Dabangg 3) के प्रोमोशन के लिए शो में शिरकत करेंगे। शो में आपको सलमान खान के साथ अरबाज खान (Arbaz Khan), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), सई मांजरेकर (Sai Manjrekar) और प्रभु देवा (Prabhu deva) संग पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें: शो में लौटे कपिल शर्मा, बेटी की पहली झलक दिखाई अपनी फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को

शो के प्रोमो में दिखाया गया कि जब सलमान खान आते हैं तो कपिल शर्मा कहते हैं द कपिल शर्मा शो में आपका स्वागत है, इस पर सलमान कहते हैं कि ''भाई मेरा क्यों स्वागत कर रहे हो, मेरे खुद के शो में।'' दरअसल सलमान खान द कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर हैं, और कपिल का साथ जब किसी ने नहीं दिया था उस वक्त सलमान खान ने उनका साथ दिया और उनके शो को प्रोड्यूसर करने का फैसला किया।

ये भी पढ़े: शराब के नशे में कपिल शर्मा ने की मराठी एक्ट्रेस से छेड़छाड़, हाथ जोड़कर मांगी माफी

शो के एक प्रोमो में कपिल शर्मा से सलमान से मस्ती करते हुए पूछते हैं कि बैड पर जब आप लेट जाते हो तो आपको कितनी देर बाद नींद आ जाती है, इस बात का जवाब देते हुए सलमान कहते हैं बैड पर निंद आती ही नहीं है वो कपिल को सोफे पर सो कर दिखाते हैं। जब कपिल उनसे पूछते है कि भाई सोफे पर कैसे इस पर तो एक ही आदमी की जगह होती है। सलमान कहते है तभी तो वहां पर सोता है। जिसके बाद हॉल में बैठे लोग हंसने और तालियां मारने लगते हैं।