
सलमान खान सोते हैं सोफे पर
नई दिल्ली। 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) 'दबंग 3' (Dabangg 3) के प्रोमोशन के लिए शो में शिरकत करेंगे। शो में आपको सलमान खान के साथ अरबाज खान (Arbaz Khan), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), सई मांजरेकर (Sai Manjrekar) और प्रभु देवा (Prabhu deva) संग पहुंचेंगे।
शो के प्रोमो में दिखाया गया कि जब सलमान खान आते हैं तो कपिल शर्मा कहते हैं द कपिल शर्मा शो में आपका स्वागत है, इस पर सलमान कहते हैं कि ''भाई मेरा क्यों स्वागत कर रहे हो, मेरे खुद के शो में।'' दरअसल सलमान खान द कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर हैं, और कपिल का साथ जब किसी ने नहीं दिया था उस वक्त सलमान खान ने उनका साथ दिया और उनके शो को प्रोड्यूसर करने का फैसला किया।
View this post on InstagramA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on
शो के एक प्रोमो में कपिल शर्मा से सलमान से मस्ती करते हुए पूछते हैं कि बैड पर जब आप लेट जाते हो तो आपको कितनी देर बाद नींद आ जाती है, इस बात का जवाब देते हुए सलमान कहते हैं बैड पर निंद आती ही नहीं है वो कपिल को सोफे पर सो कर दिखाते हैं। जब कपिल उनसे पूछते है कि भाई सोफे पर कैसे इस पर तो एक ही आदमी की जगह होती है। सलमान कहते है तभी तो वहां पर सोता है। जिसके बाद हॉल में बैठे लोग हंसने और तालियां मारने लगते हैं।
Published on:
12 Dec 2019 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
