
कपिल शर्मा ने दिखाई दीपिका पादुकोण को अपनी बेटी की तस्वीर
नई दिल्ली। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और गिन्नी चतरथ (Ginni chatrath) एक बच्ची के माता-पिता बन चुके हैं। मंगलवार का दिन दोनों के लिए ही बेहद खास रहा। इस दिन उनकी बेटी ने उनके घर में जन्म लिया। इस बात की जानकारी कपिल शर्मा ने अपने ट्वीट कर दी। वैसे दिसंबर का ये सप्ताह कपिल और उनकी वाइफ गिन्नी के लिए और ज्यादा स्पेशल भी है क्योंकि आज यानी 12 दिसंबर को कपिल और गिन्नी की पहली शादी की सालगिराह है। पिछले साल कपिल और गिन्नी 12 दिसंबर के दिन शादी के बंधन में बंधे थे।सालगिराह के मौके पर वाइफ गिन्नी के लिए एक प्यार भरा लेटर भी लिखा हैं।
खास बात ये है कि कपिल शर्मा ने बेटी के जन्म के बाद ही शो में वापसी करने का प्लान कर लिया था। लेकिन जिस खास मेहमान के साथ कपिल शर्मा ने वापसी की वो जानना बेहद जरूरी है। दरअसल 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में 'छपाक' (Chhapaak) का प्रोमोशन करने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आईं। जी हां, हम सब जानते हैं कि कपिल शर्मा दीपिका पादुकोण के कितने बड़े फैन हैं।
वहीं फोटोग्राफर विरल भयानी ने कपिल संग दीपिका की एक फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या कपिल शर्मा ने दीपिका पादुकोण को अपनी बेटी का चेहरा दिखाया है। उस पोस्ट पर दीपिका रिप्लाई कर कहती हैं कि 'हां उन्होंने दिखाया- बेबी बहुत खूबसूरत है। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की 'छपाक' को मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) डारेक्ट किया है। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जिसे दर्शकों और बॉलीवुड की तरफ से काफी सराहना मिली है।
Published on:
12 Dec 2019 02:51 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
