
Salman khan
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक गैंगस्टर ने जान से मारने की धमकी दी है। यह गैंगस्टर राजस्थान के जोधपुर से है और उसने कहा है कि वह सलमान खान को जोधपुर में ही मारेगा। सलमान खान को धमकी देने वाले इस गैंगस्टर का नाम है लॉरेंस विश्नोई। बता दें कि काला हिरण शिकार मामले में विश्नोई समाज सलमान खान से नाराज चल रहा है। दरअसल लॉरेंस को शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में किसी मामले के तहत पेश किया गया था। लॉरेंस ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मीडिया के सामने सलमान खान को धमकी देते हुए कहा कि वह सलमान खान को मार देगा। साथ ही लॉरेंस ने कहा कि वह सलमान को जोधपुर में ही मारेगा। गैगस्टर लारेंस विश्नोई ने कहा कि अभी तो मैंने कुछ किया ही नहीं है। पुलिस यूं ही फंसा रही है। लारेंस की सलमान को दी गई इस धमकी ने पुलिस महकमे में हड़कंप सा मचा दिया। गौरतलब है कि लॉरेंस विश्नोई पर हत्या, अवैध वसूली, रंगदारी और फायरिंग के कई मामलों चल रहे हैं। लॉरेंस मूलत: पंजाब का रहने वाला है और हाल ही में जोधपुर के बिजनेसमैन की हत्या के आरोप में चर्चा में आया है। लॉरेंस के पिता पंजाब पुलिस में एक कॉन्स्टेबल हैं। 25 साल के लॉरेंस पर कई राज्यों में दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
काले हिरण शिकार मामले में विश्नोई समाज नाराज है सलमान से:
बता दें कि सलमान पर राजस्थान में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। सलमान पर यह आरोप वर्ष 1998 में लगा था। तभी से सलमान खान विश्नोई समाज के लिए विलेन बने हुए हैं। बता दें कि विश्नोई समाज में वन्य जीवों को अपने बच्चों की तरह प्यार और दुलार करने की परम्परा है। राजस्थान में करीब 500 सालों से बिश्नोई समाज के लोग जानवरों को अपने बच्चों की तरह ही प्यार करते हैं।
Updated on:
05 Jan 2018 07:13 pm
Published on:
05 Jan 2018 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
