
tiger zinda hai
सलमान खान की फिल्म टाईगर जिन्दा है ने बॉक्स ऑफिस पर आने के साथ ही अपनी धमक जमा ली है। फिल्म क्रिसमस के मौके पर रीलीज हुई है जिसका भरपूर फायदा सलमान को हो रहा है। फिल्म ने पहले ही दिन बम्पर ओपनिंग की है। आकड़ो के मुताबिक पहले ही दिन फिल्म ने तकरीबन 33.75 करोड़ का बिजनेस किया है और दूसरे दिन तकरीबन 36 करोड़। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले ही रविवार को इससे भी ज्यादा कमाई करेगी और 25 दिसबंर यानि की क्रिसमस को फिल्म सारे रिकार्ड तोड़ सकती है। माना जा रहा है कि टाईगर जिन्दा है इन 4 दिनों के अंदर ही बड़े आसानी से 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
अली अब्बास के इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरु होती है जहा से 2012 में कबीर खान की फिल्म एक था टाईगर की कहानी खत्म होती है। फिल्म की कहानी इराक में 40 नर्सों के अगवा करने के ऊपर फिल्माई गई है, जिसमें से 25 नर्स भारत की है और 15 पाकिस्तान की। इन नर्सो को आतंकी संगठन के गिरफ्त से निकालने के लिए वापसी होती है फिल्म में टाईगर की, जो आते ही छा जाता है। फिल्म के अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर ये उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म सलमान खान की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। फिलहाल सलमान की सबसे बड़ी हिट फिल्म बजरंगी भाईजान है।
फिल्म टाईगर जिन्दा है की कहानी से लेकर गानों तक को दर्शकों ने काफी पंसद किया। खास तौर पर फिल्म का एक्शन, जिसमें सलमान ही सलमान छाये रहें। कई मौकों पर तो सलमान किसी सुपरहीरों से कम नहीं लग रहें थे।कैटरीना के साथ सलमान का रोमांस ने फिल्म में एकदम तड़के का काम किया।फिल्म में जगह जगह हॉलीवुड के एक्शन का फ्लैवर डाला गया है। फिल्म को अभी तक के मिल रहें रिस्पांस को देखकर फिल्म का मुकाबला आमिर खान की दंगल से किया जा रहा है।देखना दिलचस्प होगा कि सलमान अपने दोस्त की फिल्म के रिकार्ड को तोड़ पाते है कि नहीं।
Updated on:
24 Dec 2017 03:21 pm
Published on:
24 Dec 2017 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
