10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सलमान खान के दिल में आज भी ताजा है हिट एंड रन केस, बोले- जब वहां से गुजरता हूं तो…

Salman Khan Hit and Run Case: सलमान खान ने हिट एंड रन पर खुलकर बात की है। उन्होंने खुद बताया कि उस दिन क्या हुआ था।

2 min read
Google source verification
salman_khan_hit_and_run_case__1.jpg

सलमान खान के ड्राइवर ने 2002 में किया था एक्सीडेंट

Salman Khan Case: सलमान खान यानी बॉलीवुड के भाईजान के केस हिट एंड रन के बारे में तो आप सब जानते हैं। सलमान खान की गाड़ी फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गई थी। इस पर काफी विवाद हुआ था और सलमान को भी इसके लिए नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा था। अब सलमान का एक पुराना वीडियो फिर से चर्चा में आ गया है। यह वीडियो आप की अदालत का है। इस अपने केस पर उन्होंने खुलकर बात की थी। सलमान खान ने बताया था कि आज तक वह उस मंजर को नहीं भूल पाए हैं और आज भी जब उस रास्ते पर जाते हैं तो कैसा महसूस होता है...आईये बताते हैं क्या महसूस करते हैं सलमान खान

क्या बोले सलमान
सलमान खान ने बताया कि, वो एक्सीडेंट मेरी गाड़ी से हुआ था और मैं उस गाड़ी में मौजूद भी था। आप शायद कभी अंदाजा नहीं लगा सकते कि जब-जब मैं उस रोड से निकलता हूं तो मुझे बहुत दर्द होता है। बेचारे मासूम सो रहे थे, हमारे ड्राइवर गाड़ी चला रहे थे, मैं पीछे बैठा था। हमारी पुलिस की सिक्योरिटी वो आगे बैठी थी।

क्या हुआ था उस दिन...
ये केस साल 2002 में हुआ था। सलमान खान को इस केस में गिरफ्तार भी किया गया था। इस एक्सीडेंट से एक की मौत हो गई थी और 3 गंभीर रूप से घायल हुए थे। पहले इसका आरोप सलमान पर लगा था, लेकिन फिर पता चला कि सलमान का ड्राइवर उस वक्त गाड़ी चला रहा था और फिर सलमान खान के ड्राइवर को सजा दी गई।

अमीषा ने भी की इस पर बात
हाल ही में अमीषा ने एक इंटरव्यू दिया और उस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे सलमान खान के हिट एंड रन की वजह से उनकी और सलमान की फिल्म ये है जलवा फ्लॉप हो गई थी। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अमीषा ने कहा कि ये फिल्म काफी अच्छी बनाई गई थी। सलमान भी फिल्म में काफी अच्छे लग रहे थे, लेकिन फिर फ्लॉप हो गई क्योंकि सलमान का उसी साल हिट एंड रन केस चल रहा था।

उस समय सलमान खान के फैंस को लगा था झटका
अमीशा बोलीं, 'ये है जलवा, डेविड धवन की बेस्ट फिल्मों में से एक है। सलमान इतने हैंडसम कभी नहीं लगे थे और म्यूजिक भी काफी शानदार था, लेकिन मुझे लगता है कि उस समय मीडिया ने जो खबरें दी उसे देखकर दर्शक काफी निराश हुए थे क्योंकि फैंस अपने फेवरेट एक्टर्स के बारे में गलत नहीं सुन सकते थे। सलमान खान का एक्सीडेंट उस वक्त काफी सुर्खियों में था इसलिए इस फिल्म को साइड लाइन कर दिया गया। अगर वो एक्सीडेंट नहीं होता तो फिल्म काफी चलती।'