scriptSalman Khan turn down Aamir Khan film Champion offer now Ranbir Kapoor do the film | सलमान खान ने आमिर खान की चैंपियन से किया किनारा, अब इस एक्टर के हाथ लगी फिल्म | Patrika News

सलमान खान ने आमिर खान की चैंपियन से किया किनारा, अब इस एक्टर के हाथ लगी फिल्म

locationमुंबईPublished: May 30, 2023 11:05:40 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Salman Khan Reject Aamir Khan Movie : सलमान खान और आमिर खान को लेकर खबर थी कि दोनों एक प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं। लेकिन अब सलमान ने आमिर की फिल्म करने से मना कर दिया है। इस खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है।

salman_khan_turn_down_aamir_khan_film_champion_offer_now_ranbir_kapoor_do_the_film.png
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) फिल्म 'अंदाज अपना अपना' (Andaz Apna Apna) में साथ दिखाई दिए थे। ये फिल्म भले नहीं चली हो लेकिन दोनों की दोस्ती चल गई। आलम ये है कि दोनों ही सुपरस्टार्स का फिल्म इंडस्ट्री पर राज चलता है। डायरेक्टर भी इन्हें ध्यान में रखकर फिल्मों की कल्पना करते हैं। जिस फिल्म में सलमान या आमिर हों, उनके नाम से ही फिल्म चल जाती है। पिछले दिनों खबर आई थी कि दोनों एक प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे हैं। लेकिन लेटेस्ट अपडेट जो आया है, वह फैंस का दिल तोड़ सकता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.