28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान का जलवा, फिल्म की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई और कमा लिए 190 करोड़ रु, जानिए कैसे

बता दें कि इस फिल्म में संजय लीला भंसाली Sanjay leela Bhansali और सलमान खान Salman khan 2 दशक बाद साथ में काम करने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Salman khan

Salman khan

सलमान खान की आगामी फिल्म 'इंशाल्लाह' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि इस फिल्म में संजय लीला भंसाली और सलमान खान 2 दशक बाद साथ में काम करने जा रहे हैं। दोनों की पिछली फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। बता दें कि फिल्म 'इंशाल्लाह' में सलमान के साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आएगी। रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने करोड़ों में कमाई कर ली है। दरअसल,फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स जिस कीमत पर बेचे गए हैं,उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार भंसाली ने इस फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स 190 करोड़ रुपये में बेचे हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार भंसाली ने इस फिल्म को थिएटर में दिखाने के राइट्स को 165 करोड़ रुपये में बेचा है। इसके अलावा प्रमोशन और एडवर्टिजमेंट के लिए भी 25 करोड़ रुपये लिए गए हैं।

उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट्स राइट्स भी ऊंची कीमत में बेचे जाएंगे। बता दें कि भंसाली इस फिल्म को सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी के साथ मिलकर बना रहे हैं। फिल्म में सलमान खान एक बिजनसमैन के रोल में दिखेंगे वहीं आलिया भट्ट फिल्म में स्ट्रगलिंग एक्टर की भूमिका में दिखाई देंगी।