28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान के फैंस के लिए खुशखबरी! ‘इंशाल्लाह’ तो नहीं लेकिन Eid 2020 पर ‘दबंग खान’ की ये बड़ी फिल्म हो सकती है रिलीज

Salman Khan Upcoming Movie on Eid 2020 : बॉलीवुड के 'दबंग' एक्टर सलमान खान के Fans के लिए खुशखबरी है। सूत्र ने ये जानकारी दी है कि ईद 2020 ( Eid 2020 ) पर सलमान किस फिल्म के साथ Housefull करने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

rohit sharma

Sep 25, 2019

salman

बॉलीवुड के 'दबंग' एक्टर सलमान खान ( Salman Khan ) के Fans के लिए खुशखबरी है। खैर ये खुशखबरी खुद सलमान ने तो नहीं दी लेकिन जानकारी मिल रही है कि ईद 2020 ( Eid 2020 ) पर सलमान किस फिल्म के साथ हाउसफुल ( Housefull ) करने जा रहे हैं।

सलमान ने कुछ दिनों पहले कहा था कि 'इंशाल्लाह' ( Inshallah Movie ) ईद पर नहीं आ रही है। लेकिन हर साल ईद पर वह फिल्म रिलीज करते हैं तो उन्होंने ये भी कहा था कि दूसरी फिल्म के बारे में वे जल्द ही बताएंगे। ऐसे में अब फैंस का इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है।

बॉलीवुड सूत्रों के मुताबिक ईद 2020 पर सलमान खान की फिल्म 'राधे' ( Radhe Movie ) रिलीज होगी। वैसे अभी तक इस फिल्म की शूटिंग तो शुरू नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही इसको लेकर भी जानकारी आ ही जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'राधे' एक रीमेक फिल्म होगी जो एक कोरियन फिल्म से मिलती जुलती होगी।

फिलहाल सलमान 'दबंग 3' ( Dabang 3 ) की शूटिंग को लेकर व्यस्त चल रहे हैं। दबंग का डायरेक्शन प्रभुदेवा ( Prabhudeva ) कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान भी अपने-अपने किरदारो में निभाते दिखाई देंगे। यह फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी।