
salman khan biopic real truth
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भाईजान के नाम से भी जाने जाते है। उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में की हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'रेस3' रिलीज हुई थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की थी। फिलहाल अगर हम सलमान की फैन फॉलोइंग की बात करें तो उनकी फैन फॉलोइंग देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है। सलमान जहां भी जाते हैं उनके प्रशंसकों की भीड़ जमा हो जाती है। वहीं उनके बॉडी गार्ड शेरा को हमेशा ही उनके साथ देखा जाता है लेकिन इस बार कुछ अलग देखने को मिला की सलमान दुबई के एक मॉल में अकेले समय बिताते हुए नजर आए। इनका ये वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Salman Khan in Dubai today #Salman #SalmanKhan #Race3 #bharat #DusKaDum3 #dabangg3 #kick2 #BeingSalmanKhan #BeingHuman #tiger #sultan
A post shared by Planet Salman (@planetsalman) on
दुबई के एक मॉल में दिखे
भारी भरकम सिक्योरिटी के साथ चलने वाले सलमान खान इन दिनों एक वीडियो में अकेले नजर आए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो दुबई के एक मॉल का है, जहां सलमान खान एक शॉप के बाहर बैठे नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम के साथ कैप पहनी हुई है। वहीं बैंच पर बैठे सलमान के आसपास कोई भी नहीं दिख रहा है। वह अपने मोबाइल फोन पर बिजी दिख रहे हैं।
A post shared by Elif (@efsall55) on
फैन क्लब द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो
बता दें कि सलमान अक्सर फैंस के बीच घिरे नजर आते है। ऐसे में उन्हें भीड़-भाड़ से दूर अकेले में वक्त गुजारते हुए बहुत कम ही स्पॉट किया जाता है। इस वीडियो को उनके फैन क्लब द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। गौरतलब है कि सलमान खान के फैन क्लब द्वारा पोस्ट किए गए दूसरे वीडियो में उनके साथ सेक्योरिटी गार्ड्स भी नजर आ रहे हैं। वीडियो से साफ है कि उनकी टीम कुछ ही दूरी पर मौजूद है। फिलहाल वह इन दिनों टीवी शो 'दस का दम' में व्यस्त हैं।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
Updated on:
16 Jul 2018 02:44 pm
Published on:
16 Jul 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
