9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salman Khan इस अभिनेत्री को अपनी दुल्हनिया बनाना चाहते थे, नहीं बनी इसीलिए तभी आज तक हैं Bachelor

सलमान खान के सिर सेहरा सजेगा लेकिन वो दिन है कि आने को ही राजी नहीं है. अब इसकी तमाम वजह हो सकती हैं लेकिन एक वजह का कनेक्शन इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस से है। यह ऐश्वर्या, कटरीना या कोई और नहीं बल्कि रेखा हैं।

2 min read
Google source verification
salman-khan

बॉलीवुड के एलिजेबल बैचलर सलमान खान की शादी कब होगी? सलमान खान के फैंस के हमेशा से सलमान की शादी का इंतजार है। सलमान खान हाल ही में 56 साल के हुए है। सलमान की काफी बड़ी फैंन फॉलोइंग है सलमान खान को उनके जन्मदिन के एक दिन पहले सांप ने काट लिया था। लेकिन अब सलमान बिल्कुल स्वस्थ्य हैं। सेलेब्स से लेकर फैंस तक, हर कोई सलमान खान को दूल्हा बनते हुए देखना चाहता है. कई सेलेब्स तो सलमान की दुल्हन और उनके बच्चे देखने की ख्वाहिश का भी इजहार कर चुके हैं।

हाल ही में सलमान खान फिल्म अंतिम में अपने जीजी के साथ नजर आए थे। जहां फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान के जीजा आय़ुष को कहते सुना गया था कि भाई के पास शादी करने के लिए वक्त नहीं हैं। वैसे तो उनके लव-अफेयर के किस्से हमने बहुत सुने हैं लेकिन इसके बावजूद वह आज तक कुंवारे हैं। तो चलिए उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको बताते हैं कि सभी के चहेते सलमान अभी तक शादी क्यों नहीं की है।

यह भी पढ़ें- 100 करोड़ की कीमत के बीच होम से लेकर 80 करोड़ के फार्महाउस: सलमान खान की 5 सबसे महंगी प्रॉपर्टी

सलमान खान के शादी न करने को लेकर एक बहुत बड़ी वजह सामने आई थी। दरअसल भाई जान अपने से 11 साल बड़ी रेखा को दिल दे बैठे थे और उनसे शादी करना चाहते थे। उनका प्यार ना मिलने पर एक्टर ने अभी तक शादी नहीं की। सलमान ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वे रेखा को लेकर बहुत ज्यादा क्रेजी थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे। सलमान ने यह तक कहा था कि उन्होंने रेखा की वजह से किसी से भी शादी नहीं की और यही वजह है कि वे आज भी कुंवारे हैं।

रेखा ने भी सलमान की दिवानगी को लेकर बताया था कि वह मुझे हर वक्त फॉलो करता था, मैं जहां भी जाती थी वो मेरे पीछे आता था।इतना ही नहीं सलमान, रेखा की एक झलक पाने के लिए उनकी योगा क्लास तक अटेंड करते थे। रेखा ने बताया था कि सलमान खान उस समय सबसे कहते थे- मैं बड़ा होकर इस लड़की से शादी करना चाहता हूं. रेखा की इस बात पर सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा था- शायद इसीलिए मेरी शादी नहीं हुई। सलमान की बात पर रेखा ने भी हंसते हुए कहा था- शायद मेरी भी इसीलिए नहीं हुई

यह भी पढ़ें- जब भरी अदालत में धर्मेंद्र ने मीना कुमारी से रिश्ते को लेकर कह दी थी ये बात