27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काले हिरण केस की सुनवाई में जोधपुर कोर्ट नहीं जाएंगे सलमान, मिली जान से मारने की धमकी

जोधपुर कोर्ट में आज काले हिरण केस में होगी सुनवाई सलमान खान को धमकी मिलने पर शायद ना पाएं आज कोर्ट लॉरेंस विश्वोई के गैंग को सलाखों में किया बंद सलमान खान को मिली कड़ी सुरक्षा

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Sep 27, 2019

salamaan_4.jpeg

सलमान खान की आज काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में पेशी है। लेकिन हाल ही में पेशी से पहले सलमान को सोशल मीडिया पर सोपू गैंग ने जान से मारने की धमकी दे दी है। ये पोस्ट 16सिंतबर को डाला गया था। 16सिंतबर को डाले गए इस फेसबुक पोस्ट में सोपू गैंग के गुर्गे शूटर ने सलमान की तस्वीर पर लाल क्रॉस का निशान लगाया था। साथ ही लिखा था कि भारतीय कानून सलमान को भले ही माफ कर दे लेकिन विश्नोई समाज में उन्हें मौत की सजा ही दी जाएगी है।

इस धमकी के बाद ही इस गैंग ने ग्रुप 007 के नाम से बने फेसबुक पेज पर एक वीडियो भी डाला है। इससे पहले सोपू गैंग के सरगनालॉरेंस विश्नोई ने डेढ़ साल पहले जोधपुर की अदालत में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इस गैंग के अधिकतर लोग विश्वनोई समाज से जुड़े हुए है। और विश्वोई समाज हिरण को देवों तरह मानता है। ये समाज लगातार सलमान की पेशी के दौरान विरोध प्रदर्शन करता रहा है।

गैंग की हरकत से बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और लॉरेंस विश्वोई के गैंग को सलाखों में बंद कर दिया। पहले की तरह इस बार भी पुलिस सलमान को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने वाली है। हालंकि इस बार ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस धमकी की वजह से सलमान खान कोर्ट में पेश नही हो पाएगें।

आपको बता दें कि जोधपुर कोर्ट में सलमान के खिलाफ दो मामले चल रहे है। पहला मामला 1998 में फिल्म हम साथ साथ है की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार से जुड़ा है। इसमें 25अप्रैल 2018 को सलमान खान को ५ साल की सजा सुनाई गई थी। सजा के खिलाफ अपील करते हुए सलमान के वकील ने सजा निलंबित करने की मांग की। इस मामले में सुनवाई चल रही है। दूसरा मामला अवैध हथियार रखने का है। जिससे साल 2016में सलमान को बरी कर दिया गया था। सरकार ने सलमान के बरी किए जाने के खिलाफ कोर्ट में अपील की। इस पर भी आज सुनवाई होनी थी।