
Chiranjeevi की फिल्म 'गॉडफादर' में काम करने के लिए Salman Khan नहीं लेंगे फीस,
बॉलीवुड के दंबग सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अब साउथ इंडस्ट्री में भी अपना सिक्का जमाने के लिए तैयार हैं. सलमना खान पहली बार साउथ की फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसको देखने के लिए सलमान के फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सलमना खान जल्द ही साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) फिल्म 'गॉडफादर' (Godfather) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो पहली बार चिरंजीवी के साथ बिग स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद चिरंजीवी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है.
इतना ही सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में सलमान खान का एक एक्टेंडेड कैमियो रोल होगा, जिसके लिए सलमान कोई फीस नहीं लेंगे. साथ ही बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए मेकर्स ने उन्हें मोटी रकम देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने पैसे लेने से इनकार कर दिया. खास बात ये है कि फिल्म का बजट काफी अच्छा बताया जा रहा है और फिल्म में सलमान खान का अच्छा खासा भी रोल है. फिल्म के मेकर्स के मुताबिक सलमान के इस रोल की वजह से हिंदी दर्शकों में भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा.
इसलिए मेकर्स ने उन्हें फीस देने की पेशकश की थी, लेकिन सलमान ने शूटिंग के पहले ही साफ कर दिया कि वे इस फिल्म के लिए कोई चार्ज नहीं करेंगे. सलमान खान के लिए कहा जाता है कि वे यारों के यार हैं. वे अपने दोस्त और दोस्ती के लिए काफी मशहूर हैं. कहा जाता है कि वे अपने दोस्तों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. यही बात 'गॉडफादर' के लिए भी देखने को मिली. बता दें कि सलमान और चिंरंजीवी काफी पुराने दोस्त हैं. वे अक्सर मिलते-जुलते रहते हैं.
सोशल मीडिया पर भी दोनों की दोस्ती कई किस्से देखने को मिल जाएंगे. वहीं सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनको आखिरी बार फिल्म 'अंतिम' में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था. 'अंतिम' में उनके जीजा आयुष शर्मा ने लीड रोल निभाया था. लोगों को उनका किरदार काफी पसंद आया था. फिलहाल सलमान 'टाइगर 3' की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
Published on:
18 Mar 2022 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
