27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharat के बाद अब इस सुपरहिट कोरियन फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे Salman Khan , निभाएंगे ये खास किरदार

गौरतलब है कि 'भारत' इस साल की मोस्टअवेटेड फिल्मों में शुमार है जो 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

2 min read
Google source verification
Salman Khan movie Bharat Teaser out Treding on ocassion of 26 January

Salman Khan movie Bharat Teaser out Treding on ocassion of 26 January

सुपरस्टार Salman Khan जल्द ही साउथ कोरियन फिल्म Veteran में डिटेक्टिव की भूमिका में नजर आ सकते हैं। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। यह कोरिया की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। मूवी में Ryoo Seung-wan, Hwang Jung-min और Yoo Ah लीड किरदार में थे।

एक वेबसाइट के अनुसार इस कोरियन फिल्म के हिंदी एडेप्टेशन के राइट्स Reel Life Production ने लिए है। गौरतलब है कि सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री Reel Life Production के डायरेक्टर्स में से एक हैं।

सलमान खान के वर्कफ्रंर्ट की बात करें तो 'भाईजान' इन दिनों फिल्म 'भारत' में व्यस्त चल रहे हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, नोरा फतेही, वरुण धवन, तब्बू और सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं।

गौरतलब है कि 'भारत' इस साल की मोस्टअवेटेड फिल्मों में शुमार है जो 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जब से फिल्म की एनाउंसमेंट हुई है तब से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। मूवी के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं।