29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेग्नेंसी के 7वें महीने में ही जॉन अब्राहम की इस एक्ट्रेस ने किया ऐलान, बताया घर पैदा होगी बेटी! लोगों ने पूछा-कहीं आपने…

समीरा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। इसमें जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म Taxi No. 9 2 11 भी शुमार है।

2 min read
Google source verification
sameera-reddy-7-month-pregnant-said-her-born-to-be-baby-child

sameera-reddy-7-month-pregnant-said-her-born-to-be-baby-child

अभिनेत्री समीरा रेड्डी ( sameera reddy ) जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इन दिनों वह लगातार सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेबी बंप की तस्वीर शेयर कर रही हैं। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी यह सातवां महीना चल रहा है। हाल में एक्ट्रेस ने नई तस्वीर शेयर की है। फोटो में एक्ट्रेस बेहद खबूसूरत लग रही हैं। हालांकि इस तस्वीर के कैप्शन के कारण वह विवादों में भी आ गई हैं।

समीरा ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, Let her sleep for when she wakes she will move mountains Month 7 we almost there! #bump #thirdtrimester #pregnancy #herewego.

एक्ट्रेस के इस कैप्शन लोग कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। एक्ट्रेस द्वारा HER कहकर संबोधित करने पर कुछ लोग पूछ रहे हैं कि आखिर आपको कैसे पता है कि अापके घर लड़की पैदा होने वाली है। दरअसल एक्ट्रेस ने कई बार अपनी ये इच्छा जाहिर की है कि वे भगवान से प्रार्थना कर रही हैं कि उन्हें लड़की हो। वो छोटी मेघना चाहती हैं। दरअसल करीब 10 साल पहले रिलीज हुई उनकी डेब्यू फिल्म में एक्ट्रेस के कैरेक्टर का नाम 'Varanam Aayiram' था। बता दें, समीरा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। इसमें जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म Taxi No. 9 2 11 भी शुमार है।