scriptपहले बच्चे के जन्म पर खुश होने के बजाय दुखी थीं समीरा रेड्डी, एक्ट्रेस ने 7 साल बाद किया खुलासा | sameera reddy heartbreaking note on postpartum stress | Patrika News
बॉलीवुड

पहले बच्चे के जन्म पर खुश होने के बजाय दुखी थीं समीरा रेड्डी, एक्ट्रेस ने 7 साल बाद किया खुलासा

‘रेस’ और ‘दे दना दन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी समीरा रेड्डी काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। हाल ही में वो एक फोटो के चलते चर्चा में आईं हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंन्ट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।

May 21, 2022 / 02:37 pm

Shweta Bajpai

sameera reddy heartbreaking note on postpartum stress

sameera reddy heartbreaking note on postpartum stress

एक्ट्रेस ने फोटो के साथ अपनी हेल्थ के बारे में भी जानकारी दी है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि जिंदगी में किस तरह के उतार चढ़ाव आए। उन्होंने पोस्ट में बताया कि पहले बच्चे को जन्म देने के बाद पोस्टपार्टम (डिलीवरी के बाद) डिप्रेशन की शिकार हो गईं थीं।

यह भी पढ़े- जब कान्स फिल्म फेस्टिवल में अचानक टॉपलेस हुई महिला, बोली- “स्टॉप रेपिंग अस”
तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा’ मेरे लिए पोस्टपार्टम स्ट्रेस काफी मुश्किल था। मैं जल्दी से ऐक्ट नहीं कर पाती थी। मैंने जो फोटो शेयर की है वो मुश्किल समय की है। पहले बेबी के जन्म के बाद मैंने खुश होने की कोशिश की पर मैं नहीं रह पाई। अब मैं जब उस पल के बारे में सोचती हूं, तो उन लोगों का ख्याल आता है जो खुद को लेकर अच्छा फील नहीं करते। आगे एक्ट्रेस कहती हैं कि आप अकेले नहीं। कठिन वक्त में एक-दूसरे का साथ देना बहुत जरूरी है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने दो तस्वीरें साझा की हैं। पहली फोटो में सीमारा बच्चे को गोद में लिये हुए दिख रही हैं, लेकिन उनके चेहरे पर उदासी साफ देखी जा सकती है। वहीं दूसरे में वो थोड़ी खुश हैं। वहीं दूसरी फोटो में वो फिट और खुश नजर आ रही हैं। दोनों ही फोटो उनके सुख और दुख की कहानी बखूबी बयां कर रही हैं।
sameera reddy heartbreaking note on postpartum stress
इसके आगे समीरा ने बताया है कि मेंटल हेल्थ से जुड़े मामले में हम अपनी और दूसरों की मदद कैसे कर सकते हैं।

“अपनी देखभाल करें और इमोशनल हेल्थ के बारे में जागरूक रहें।
– बिना किसी जजमेंट के सुनें।
– अपनी कहानी बताएं।
– एक ऐसी कम्युनिटी बनाएं, जो हेल्दी कन्वर्सेशन के लिए सुरक्षित स्थान दे।
– हर रात 8 घंटे की नींद लें।
– स्क्रीन टाइम घटाएं।
– जो बात आपको परेशान कर रही है, उस पर चिंतन करने के लिए वक्त निकालें और शांति से सोचें।
– आप जो खाते हैं, उसके प्रति सचेत रहें।
– 30 मिनट तक एक्सरसाइज करें।
– अपने विचारों को जर्नल करें।
– जो आप नहीं करना चाहते, उसके लिए न कहें।
– अपने स्पेस को डिक्लटर करें।
– नया कौशल सीखें।
– किसी मित्र, परिवार से संपर्क करें या पेशेवर की तलाश करें।
– प्राकृतिक चिकित्सा के साथ समग्र दृष्टिकोण का प्रयास करें (मेरा मानना है कि होम्योपैथी ने वास्तव में मेरी मदद की) ।”

Home / Entertainment / Bollywood / पहले बच्चे के जन्म पर खुश होने के बजाय दुखी थीं समीरा रेड्डी, एक्ट्रेस ने 7 साल बाद किया खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो